कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के सरडा गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम पर हमला कर दिया. घायल बच्चे को इलाज के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर मासूम का उपचार जारी है.
पढ़ें: तीरथ सिंह रावत की हुई ताजपोशी, सुनें BJP नेताओं की प्रतिक्रियाएं
दुगड्डा ब्लॉक के सरडा गांव में एक गुलदार ने 4 वर्षीय मासूम पर हमला कर दिया. घायल मासूम को इलाज के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय ले जाया गया. घटना रात 8 बजे की है. ग्राम सरडा निवासी राजेश का मंयक (4) घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान मंयक पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले जाने लगा. मयंक के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद परिजनों ने गुलदार को पत्थर मारें, जिसके बाद गुलदार मयंक को घर से कुछ दूर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे. विभाग ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है. वन क्षेत्राधिकारी किशोर नौटियाल खुद बच्चे को लेकर हॉस्पिटल गए.