ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कृष्ण जन्माष्टमी पर निकली झांकियां, आकर्षण का केंद्र रही शोभायात्रा - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा और झांकी भी निकाली गई.

श्री कृष्ण जन्माष्टमी
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 10:07 PM IST

चंपावत/कालाढूंगी/सितारगंज/रानीखेत/पौड़ी: पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी इस पर्व की धूम है. विभिन्न जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा और झांकी भी निकाली गई. वहीं, विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व.

चंपावतः पारंपरिक लोक वाद्ययंत्रों की धुन के साथ निकली कलश यात्रा
चंपावत के ढकना-बढौला में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य समापन हो गया है. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कुमाऊं के वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊं की थाप और मस्कबीन की धुन पर कलश यात्रा निकाली. महोत्सव में छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. महोत्सव के दौरान नशा मुक्त वातावरण के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया गया. उधर, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और विभिन्न स्कूली बच्चों ने मटकी फोड़, हास्य नाटक, सड़क सुरक्षा जागरूकता, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी.

कालाढूंगीः विहिप और बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कालाढूंगी में भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान विहिप और बजरंग दल ने 55वां स्थापना दिवस भी मनाया. शोभायात्रा के दौरान विहिप और बजरंग दल ने 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया. शोभायात्रा के दौरान श्री कृष्ण और राधा की सुंदर झाकियां निकाली गई.

ये भी पढ़ेंः बारिश के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित, कई जगहों पर भू-स्खलन

सितारगंजः मंदिरों में लगी कतार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सितारगंज के सभी मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा. माखन चोर कहे जाने वाले भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए.

रानीखेतः झूला देवी मंदिर में मेले का आयोजन, उमड़ी भीड़
रानीखेत के झूला देवी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मेले में भारी भीड़ उमड़ी रही. राम मंदिर, झूला देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हालांकि, मेले में व्यवस्था दुरुस्त ना होने से लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा. उधर, नगर में विभिन्न क्लबों ने सुंदर झांकियां निकाली.

पौड़ीः शहर में निकली श्री कृष्ण की पालकी, हांड़ी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
पौड़ी में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान श्री कृष्ण की पालकी सिविल लाइन से होकर पूरे शहर में निकली. यहां पर स्थानीय युवाओं और अन्य संगठनों की ओर से बीते 10 सालों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जो यहां का एक मुख्य आकर्षण रहता है.

चंपावत/कालाढूंगी/सितारगंज/रानीखेत/पौड़ी: पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी इस पर्व की धूम है. विभिन्न जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई जगहों पर शोभायात्रा और झांकी भी निकाली गई. वहीं, विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व.

चंपावतः पारंपरिक लोक वाद्ययंत्रों की धुन के साथ निकली कलश यात्रा
चंपावत के ढकना-बढौला में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण महोत्सव का भव्य समापन हो गया है. महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में कुमाऊं के वाद्ययंत्र ढोल-दमाऊं की थाप और मस्कबीन की धुन पर कलश यात्रा निकाली. महोत्सव में छोलिया नृत्य आकर्षण का केंद्र रही.

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. महोत्सव के दौरान नशा मुक्त वातावरण के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया गया. उधर, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और विभिन्न स्कूली बच्चों ने मटकी फोड़, हास्य नाटक, सड़क सुरक्षा जागरूकता, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी.

कालाढूंगीः विहिप और बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कालाढूंगी में भव्य शोभायात्रा निकाली. इस दौरान विहिप और बजरंग दल ने 55वां स्थापना दिवस भी मनाया. शोभायात्रा के दौरान विहिप और बजरंग दल ने 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया. शोभायात्रा के दौरान श्री कृष्ण और राधा की सुंदर झाकियां निकाली गई.

ये भी पढ़ेंः बारिश के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित, कई जगहों पर भू-स्खलन

सितारगंजः मंदिरों में लगी कतार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सितारगंज के सभी मंदिर भक्तों का तांता लगा रहा. माखन चोर कहे जाने वाले भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आए.

रानीखेतः झूला देवी मंदिर में मेले का आयोजन, उमड़ी भीड़
रानीखेत के झूला देवी मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मेले में भारी भीड़ उमड़ी रही. राम मंदिर, झूला देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. हालांकि, मेले में व्यवस्था दुरुस्त ना होने से लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा. उधर, नगर में विभिन्न क्लबों ने सुंदर झांकियां निकाली.

पौड़ीः शहर में निकली श्री कृष्ण की पालकी, हांड़ी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
पौड़ी में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान श्री कृष्ण की पालकी सिविल लाइन से होकर पूरे शहर में निकली. यहां पर स्थानीय युवाओं और अन्य संगठनों की ओर से बीते 10 सालों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जो यहां का एक मुख्य आकर्षण रहता है.

Intro:कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र मैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने कालाढूंगी सहर मैं निकाली भव्य शोभायात्रा। जन्माष्टमी के दिन ही विहिप व बजरंग दल का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है।Body:कालाढूंगी चकलुवा रामलीला मैदान से निकाली गई शोभायात्रा । इस दौरान विहिप व बजरंग दल ने मनाया 55वा स्थापना वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही आज से 55 वर्ष पूर्व मुम्बई के सांदीपनि आश्रम मैं विहिप व बजरंग दल की नींव रखी गई थी और उसके पश्चात प्रतिवर्ष विहिप का स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ विशाल शोभायात्रा निकाल कर मनाया जाता है। शोभायात्रा के दौरान विहिप व बजरंग दल ने क्षेत्र के 15 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया उसके बाद मुख्य वक्ताओं के उद्बोधन के शोभायात्रा को आरम्भ किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा मैं हजारो की संख्या मै मौजूद रहे श्रद्धालु। शोभायात्रा चकलुवा रामलीला मैदान से निकालकर कालाढूंगी नगर मैं भ्रमण कराया गया, शोभायात्रा 15 किलोमीटर के लंबे क्षेत्र मैं निकली गई। शोभायात्रा के दौरान कृष्ण और राधा की सुंदर झाकिया प्रस्तुत की गई और पूरा सहर जी श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा। शोभायात्रा मैं क्षेत्र के नौजवान बुजुर्ग महिला सभी शामिल रहे और साथ ही शोभायात्रा को विहिप व बजरंग दल के शक्ति प्रदर्शन के रूप मे भी देखा जा सकता है।Conclusion:विहिप व बजरंग दल की शोभायात्रा मैं मुख्य अतिथि रहे कालाढूंगी नगर पंचयात के अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने बताया कि विहिप व बजरंग दल के स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य मैं हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे और साथ ही विहिप कार्यकर्ताओ ने अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया गया।
Last Updated : Aug 24, 2019, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.