ETV Bharat / state

Uttarakhand recruitment scam: कोटद्वार में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन, CBI जांच की मांग - demanding CBI inquiry

कोटद्वार में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने सरकार से उत्तराखंड में भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार की सीबाईआई जांच की मांग की है. युवाओं ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. तो वहीं, रुद्रप्रयाग में भी युवाओं ने भर्ती घोटाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने रैली निकाली.

Uttarakhand Unemployed Union
बेरोजगार युवाओं का प्रर्दशन
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:07 PM IST

रुद्रप्रयाग7कोटद्वार/रामनगर: उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबाईआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने एक महारैली निकाली. यह रैली मालवीय उद्यान से कोटद्वार नगर निगम के मुख्य मार्ग से होती हुई तहसील पहुंची. इस दौरान युवाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सिद्धबली मंदिर में पूजा की.

बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बॉबी पंवार ने कहा कि भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रदेश से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक उत्तराखंड के सभी शहरों से लेकर गांव तक आंदोलन जारी रहेगा. युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई.

रुद्रप्रयाग में युवाओं की रैली: रुद्रप्रयाग में भी उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर तिलवाड़ा बाजार में युवाओं ने रैली निकाली. रैली की अगुवाई करते हुए युवा नेता हैप्पी असवाल ने कहा कि इस समय पूरा उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती में हुई धांधली को लेकर आक्रोश में है. नौकरियों की बिक्री और मनमानी नियुक्तियों का जिस तरह का जाल सामने आया है, उसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में कोई ऐसी नियुक्ति नहीं है, जिसकी प्रक्रिया को पारदर्शी या साफ-सुथरा माना जा सके. यूकेडी ने भी युवाओं के आंदोलन का समर्थन किया है.

रामनगर पहुंचे बीएसपी नेता गगन कम्बोज ने UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पता नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी किसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं और क्यों ? उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से रैली निकाली जाएगी, जो हल्द्वानी से शुरू हो कर पूरे कुमाऊं में जाएगी.

आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच जारीः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच चल रही हैं. फिलहाल, उत्तराखंड एसटीएफ आयोग की स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. इसमें वीडियो भर्ती परीक्षा में जांच विजिलेंस से एसटीएफ को ट्रांफसर की गयी है. जबकि स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती की जांच एसटीएफ कर रही है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर 2015 भर्ती घोटाले की जांच का जिम्मा विजिलेंस को दिया गया है. वहीं, वन आरक्षी और कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) परीक्षा की जांच भी जारी है.
पढ़ें- Haridwar Panchayat Election: निशंक ने हरीश रावत को बताया बीजेपी का मार्गदर्शक!, जानिए कारण

इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) मामला भी इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी (2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 से लेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी. बता दें विधानसभा भर्ती घोटाले में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम सामने आए हैं.

रुद्रप्रयाग7कोटद्वार/रामनगर: उत्तराखंड में भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार की सीबाईआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने एक महारैली निकाली. यह रैली मालवीय उद्यान से कोटद्वार नगर निगम के मुख्य मार्ग से होती हुई तहसील पहुंची. इस दौरान युवाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद बेरोजगार युवाओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए सिद्धबली मंदिर में पूजा की.

बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बॉबी पंवार ने कहा कि भर्ती घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रदेश से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक मांग पूरी नहीं होती, तब तक उत्तराखंड के सभी शहरों से लेकर गांव तक आंदोलन जारी रहेगा. युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद नजर आई.

रुद्रप्रयाग में युवाओं की रैली: रुद्रप्रयाग में भी उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर तिलवाड़ा बाजार में युवाओं ने रैली निकाली. रैली की अगुवाई करते हुए युवा नेता हैप्पी असवाल ने कहा कि इस समय पूरा उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती में हुई धांधली को लेकर आक्रोश में है. नौकरियों की बिक्री और मनमानी नियुक्तियों का जिस तरह का जाल सामने आया है, उसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में कोई ऐसी नियुक्ति नहीं है, जिसकी प्रक्रिया को पारदर्शी या साफ-सुथरा माना जा सके. यूकेडी ने भी युवाओं के आंदोलन का समर्थन किया है.

रामनगर पहुंचे बीएसपी नेता गगन कम्बोज ने UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पता नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी किसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं और क्यों ? उन्होंने बताया कि 14 सितंबर से रैली निकाली जाएगी, जो हल्द्वानी से शुरू हो कर पूरे कुमाऊं में जाएगी.

आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच जारीः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच चल रही हैं. फिलहाल, उत्तराखंड एसटीएफ आयोग की स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. इसमें वीडियो भर्ती परीक्षा में जांच विजिलेंस से एसटीएफ को ट्रांफसर की गयी है. जबकि स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती की जांच एसटीएफ कर रही है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर 2015 भर्ती घोटाले की जांच का जिम्मा विजिलेंस को दिया गया है. वहीं, वन आरक्षी और कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) परीक्षा की जांच भी जारी है.
पढ़ें- Haridwar Panchayat Election: निशंक ने हरीश रावत को बताया बीजेपी का मार्गदर्शक!, जानिए कारण

इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती (Uttarakhand Assembly Recruitment Scam) मामला भी इन दिनों सुर्खियों में है. इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी (2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 से लेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी. बता दें विधानसभा भर्ती घोटाले में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम सामने आए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.