ETV Bharat / state

कोटद्वार रेंजर को लैंसडाउन वन प्रभाग मुख्यालय किया गया अटैच, आदेश का पालन न करने पर एक्शन

author img

By

Published : May 1, 2022, 12:42 PM IST

लैंसडाउन वन प्रभाग में बनाये गये हाथी सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों के जांच अधिकारी रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने सही समय पर जांच आदेशों का पालन नहीं किया. जिसके बाद उनियाल को अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग कार्यालय में अटैच कर दिया गया. लालगढ़ रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है‌.

Attached to Kotdwar Ranger
कोटद्वार रेंजर को किया अटैच

कोटद्वार: मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल को प्रभाग के कार्यालय में अटैच करने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन ने प्रदीप उनियाल को विभागीय कार्यों में आदेश का पालन न करने पर वन प्रभाग के मुख्य कार्यालय में संबद्ध कर दिया है.

प्रदीप उनियाल को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक कोटद्वार रेंज से प्रभाग के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है. इससे पूर्व जनवरी 2022 में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने लैंसडाउन डिविजन में आदेश जारी कर प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को प्रदीप कुमार उनियाल द्वारा की गई अनियमितताओं के लिए तत्काल रेंज से हटाने के निर्देश जारी किए थे.

ये भी पढ़ें: World Labor Day: भगवान भरोसे गौला के मजदूर, आखिर कौन सुनेगा दर्द?

रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने विभाग के सामने अपना पक्ष रखा था. इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने पुनः संज्ञान लिया तो लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर कोटद्वार रेंज के रेंजर को कार्य मुक्त कर प्रभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया. उनके स्थान पर लालढांग रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किया गया है.

तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह के कार्यकाल में लैंसडाउन वन प्रभाग में बनाये गये हाथी सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों के जांच अधिकारी रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने सही समय पर जांच आदेशों का पालन नहीं किया. जिसके बाद उनियाल को अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग कार्यालय में अटैच कर दिया गया. लालगढ़ रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है‌. वन मंत्री हरक सिंह के कार्यकाल में कोटद्वार रेंज में हुए कार्यों की जांच भी नये रेंजर देवेंद्र कुमार को दे दी गई है.

कोटद्वार: मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल को प्रभाग के कार्यालय में अटैच करने का निर्देश दिया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन ने प्रदीप उनियाल को विभागीय कार्यों में आदेश का पालन न करने पर वन प्रभाग के मुख्य कार्यालय में संबद्ध कर दिया है.

प्रदीप उनियाल को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक कोटद्वार रेंज से प्रभाग के कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है. इससे पूर्व जनवरी 2022 में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने लैंसडाउन डिविजन में आदेश जारी कर प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को प्रदीप कुमार उनियाल द्वारा की गई अनियमितताओं के लिए तत्काल रेंज से हटाने के निर्देश जारी किए थे.

ये भी पढ़ें: World Labor Day: भगवान भरोसे गौला के मजदूर, आखिर कौन सुनेगा दर्द?

रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने विभाग के सामने अपना पक्ष रखा था. इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल ने पुनः संज्ञान लिया तो लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर कोटद्वार रेंज के रेंजर को कार्य मुक्त कर प्रभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया. उनके स्थान पर लालढांग रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किया गया है.

तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह के कार्यकाल में लैंसडाउन वन प्रभाग में बनाये गये हाथी सुरक्षा दीवार व अन्य कार्यों के जांच अधिकारी रेंजर प्रदीप कुमार उनियाल ने सही समय पर जांच आदेशों का पालन नहीं किया. जिसके बाद उनियाल को अगले आदेश तक लैंसडाउन वन प्रभाग कार्यालय में अटैच कर दिया गया. लालगढ़ रेंज के रेंजर देवेंद्र कुमार काला को कोटद्वार रेंज का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है‌. वन मंत्री हरक सिंह के कार्यकाल में कोटद्वार रेंज में हुए कार्यों की जांच भी नये रेंजर देवेंद्र कुमार को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.