श्रीनगर: कीर्तिनगर नगर पंचायत की हर गली, सड़क मुख्य मार्ग अब कैमरों की नजर में रहेंगे. कीर्तिनगर नगर पंचायत को 20 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. सभी लगाए गए कैमरे हाईटेक हैं, जो दिन में तो तस्वीरों को कैद करते ही हैं बल्कि, रात में भी बेहतर कार्य करते हैं. इससे पुलिस को आपराधिक कृत्य करने वाले लोगों को पकड़ने में आसानी होगी.
नगर पंचायत कीर्तिनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. यहां यात्रा काल के दौरान भीड़भाड़ रहती है. इसके अलावा चोरी की वारदातों पर रोक लगाने व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नगर पंचायत ने सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं. कैमरों के उद्घाटन देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी और नगर पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे.
पढ़ें- चमोली आपदा: तपोवन डैम में गिरे लोगों की तलाश अब होगी शुरू, युद्धस्तर पर जारी ऑपरेशन
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कैलासी जाखी व विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इन सीसीटीवी कैमरों के लगने से अपराध पर लगाम लग सकेगी. साथ ही नगर पंचायत को साफ सुथरा रखने में मदद मिलेगी.