श्रीनगर: ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' टीजर रिलीज होने के बाद से ही लगातार विवादों में बनी हुई है. सियासी लोगों से लेकर संत समाज तक फिल्म के खिलाफ हैं. हर दिन आदिपुरुष को लेकर तरह तरह के बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब यूपी वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमेंन जीतेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी ) का बयान सामने आया है. अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवादित बयान दिया है.
फिल्म आदिपुरुष को लेकर जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) (Jitendra Narayan Tyagi on Adipurush controversy) ने कहा हिन्दू धर्म के महापुरुषों के साथ खिलवाड़ नहीं सहा जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को अगर पैसा ही कमाना था तो उन्हें वेश्यालय खोल लेना चाहिए. उन्होंने कहा हिन्दू धर्म की आस्था के साथ उनका ये खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस मामले में सैफ अली खान को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान को भी इस तरह के रोल नहीं करने चाहिए जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंचे.
पढे़ं- वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली धार्मिक यात्रा शुरू, बदरीनाथ धाम के करेंगे दर्शन
जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने कहा कि इन दिनों लव जिहाद के जरिये हिन्दू धर्म को भ्रष्ट किया जा रहा है. पहाड़ों की आबो हवा को अशांत करने के लिए लैंड जिहाद को हवा दी जा रही है. यहां सोची समझी साजिश के तहत दूसरे धर्मों के लोगों को बसाया जा रहा है. जिसके विरोध में वे ये यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के जरिये वे लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. जीतेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने कहा कि कांग्रेस देश को बांटने का काम करती है. आज राहुल गांधी सत्ता के लालच में पैदल यात्रा कर रहे हैं, लेकिन सरकार में रहने के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओ को नहीं सुना.
पढे़ं- सुरक्षा ना दिए जाने पर भड़के जितेंद्र नारायण त्यागी, बोले- CM से करूंगा शिकायत
जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) का ये बयान तब सामने आ रहे हैं जब देशभर में आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर कई हिन्दू संगठन लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. जीतेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) अपनी पहली धर्मिक यात्रा को लेकर इन दिनों चर्चाओं में हैं. त्यागी हरीद्वार से लेकर बदरीनाथ तक इस यात्रा को कर रहे हैं. आज ये यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर श्रीनगर पहुंची. इस दौरान उनके साथ अन्य साधु संत भी मौजूद रहे.