कोटद्वारः जिले के दुगड्डा ब्लॉक के कई गांवों में इन दिनों एक अजीबो-गरीब जंगली जानवर के आतंक से लोग दहशत में हैं. दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम बल्ली में विगत 5 दिनों में इस जंगली जानवर ने दूसरी बार घटना को अंजाम देकर ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बनाया. इस घटना से ग्रामीण दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई. विगत 19 नवंबर की रात को भी इस अदृश्य जानवर ने बल्ली गांव के मटियाली तोक में गोमती देवी की गाय को अपना निवाला बनाया था. वहीं 25 नवंबर की रात को उपरोक्त उसने प्रेम सिंह के गोशाला में घुसकर एक गाय को निवाला बनाया.
उससे पहले ये जानवर देवीडांडा क्षेत्र में कृपा सिंह रावत की गौशाला में दरवाजे तोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी आस-पड़ोस के लोगों द्वारा शोरगुल मचाने के बाद यह जानवर वहां से भाग गया. यह जानवर देर रात ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है.
यह भी पढ़ेंः रामनगर: ईको सेंसिटिव जोन से खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, झिरना गेट को किया बंद
ग्रामीण इस अजीबो-गरीब जानवर को पहचान नहीं पा रहे हैं. एक ओर तो पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक मचा हुआ है, तो वहीं इस अजीबो-गरीब जंगली जानवर के आने से ग्रामीण अब दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.