कोटद्वार: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 15 अप्रैल देर रात पुलिस अधीरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन बदमाशों ने गोली मारी कर हत्या कर दी थी. उत्तर प्रदेश में उमेश पाल की हत्या के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे व शूटर का पुलिस इनकाउंटर हुआ. फिर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन युवकों ने गोली मार दी. उसके बाद से उत्तराखंड पुलिस भी सतर्कता बनाए हुए है. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व शूटर गुड्डू मुस्लिम कई दिनों से प्रयागराज से फरार बताए जा रहे हैं.
एसएसपी ने दिये सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश: जनपद पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या होने के बाद पौड़ी जिले में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिए हैं. एसएसपी पौड़ी ने जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश भी पुलिस टीम को दिए हैं, जिससे उक्त घटना के बाद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जनपद के थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में गहन चेकिंग बढ़ाने के निर्देश भी एसएसपी ने दिए हैं. हर समय सतर्क रहने को कहा है. एसएसपी ने बताया कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से ही पुलिस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो करेंसी के लालच में फंसकर देहरादून की महिला ने गंवाए 14 लाख रुपए, ऐसे बनी साइबर ठग का शिकार
अतीक की पत्नी शाइस्ता के उत्तराखंड में छिपे होने पर संदेह: 15 अप्रैल की घटना के बाद उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जनपद पौड़ी पुलिस कप्तान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से जनपद पौड़ी के कोटद्वार की सीमा लगे होने पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग आते हैं. पुलिस को संदेह है की अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम उत्तराखंड की शान्त वादियों में छिपने के लिए आ सकते हैं. वहीं पुलिस को संदेह है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के सुराग उत्तराखंड से भी जुड़े हो सकते हैं. जिस वजह से उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के साथ बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.