ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 : बिहार को पैदल निकले मजदूरों को पुलिस ने लौटाया - कोटद्वार लॉकडाउन में फंसे मजदूर समाचार

लॉकडाउन 4.0 के शुरू होते ही कोटद्वार के जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर बिहार के लिए पैदल ही निकल पड़े. पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया.

migrant labourers stranded in kotwar news ,  कोटद्वार लॉकडाउन में फंसे मजदूर समाचार
पैदल लौट रहे मजदूरों को पुलिस ने किया वापस.
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:00 PM IST

कोटद्वार: कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला उन्हें रास्ते में रोककर वापस लौटा दिया.

पैदल लौट रहे मजदूरों को पुलिस ने किया वापस.

सैकड़ों मजदूर अपने सामान को कंधे पर रखकर बिहार के लिए रवाना हुए. कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि इन्हें राज्य से बाहर जाने की अभी परमिशन नहीं है. सभी मजदूरों को समझा कर वापस औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉलोनियों में भेज दिया गया है. उनके साथ वार्ता कर उनके प्रतिनिधिमंडल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार से मिलाने की बात कही है. उपजिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही इन मजदूरों के बिहार जाने की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुजरात से प्रवासियों का आना लगातार जारी, 1300 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन

बता दें कि लॉकडाउन के चौथा चरण के पहले दिन ही औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए. जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी राज्यों से कच्चा माल ना आने के कारण कई फैक्ट्रियां आज भी बंद हैं. इस कारण यह मजदूर बेरोजगार हैं. बेरोजगारी की मार झेल रहे मजदूरों ने सोमवार सुबह मन बनाया कि सभी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकलते हैं.

कोटद्वार: कोरोना के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों के सैकड़ों मजदूर सोमवार सुबह पैदल ही अपने घर के लिए रवाना हुए. जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला उन्हें रास्ते में रोककर वापस लौटा दिया.

पैदल लौट रहे मजदूरों को पुलिस ने किया वापस.

सैकड़ों मजदूर अपने सामान को कंधे पर रखकर बिहार के लिए रवाना हुए. कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि इन्हें राज्य से बाहर जाने की अभी परमिशन नहीं है. सभी मजदूरों को समझा कर वापस औद्योगिक क्षेत्र स्थित कॉलोनियों में भेज दिया गया है. उनके साथ वार्ता कर उनके प्रतिनिधिमंडल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार से मिलाने की बात कही है. उपजिलाधिकारी से अनुमति मिलते ही इन मजदूरों के बिहार जाने की व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़ें-गुजरात से प्रवासियों का आना लगातार जारी, 1300 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन

बता दें कि लॉकडाउन के चौथा चरण के पहले दिन ही औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर अपने घरों के लिए रवाना हुए. जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी राज्यों से कच्चा माल ना आने के कारण कई फैक्ट्रियां आज भी बंद हैं. इस कारण यह मजदूर बेरोजगार हैं. बेरोजगारी की मार झेल रहे मजदूरों ने सोमवार सुबह मन बनाया कि सभी लोग अपने-अपने घरों के लिए निकलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.