श्रीनगर: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. आए दिन मरीजों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. दरअसल, श्रीकोट बेस अस्पताल जनपद चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जनपदों का हायर सेंटर है. इन जगहों पर लोग कई किलोमीटर दूर से इलाज के लिए पहुंचते हैं. जब कभी लोगों को ब्लड की दिक्कत होती है. तो सभी बेस अस्पताल के ब्लड बैंक में जाते हैं. कई बार ब्लड मिल जाता है तो कई बार लोगों को भटकना पड़ता है. इसके विपरीत श्रीनगर में विभिन्न सामाजिक संगठन ब्लड डोनेशन कैंप लगाते हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर जोशी का कहना है कि, बेस अस्पताल को ब्लड बैंक के लिए कार्य योजना बनानी चाहिए. जिससे जरूरतमंदों को रक्त मिल सके. उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन श्रीनगर में रक्तदान करते रहते हैं.
पढ़ें: देहरादून: कॉलेज संचालकों ने परीक्षाओं को बताया बड़ी चुनौती, उठाई ये मांग
बेस अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि ब्लड बैंक की क्षमता 2,000 यूनिट है. पिछले वर्ष 482 यूनिट रक्त डोनेट कैंप से मिला था. जबकि 1,700 यूनिट ब्लड पिछले वर्ष मरीजों के उपयोग में आया था. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक की कोशिश होती है कि, जरूरतमंदों को रक्त मिल सके. उन्होंने कहा कि कोशिश करनी चाहिए की ब्लड बैंक में ब्लड लेते समय डोनर की व्यवस्था हो सके.