ETV Bharat / state

चैनेलाइजेशन के नाम पर हो रहा अवैध खनन, लोगों के घरों पर मंडराया खतरा - कोटद्वार अवैध खनन

कोटद्वार की खोह नदी, सुखरो नदी और पनियाली गदेरे में इन दिनों चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है. लोगों के विरोध करने पर भी प्रशासन कुम्भकरणी नींद से नहीं जाग रहा है.

लोगों ने लगाया चैनेलाइजेशन  के नाम पर अवैध खनन का आरोप.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:45 PM IST

कोटद्वार: खोह नदी, सुखरो नदी और पनियाली गदेरे में इन दिनों चैनेलाइजेशन के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे सरकार को रोजाना करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. लोगों का आरोप है कि शासन-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है और शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट किए जा रहे हैं.

लोगों ने लगाया चैनेलाइजेशन के नाम पर अवैध खनन का आरोप.

बता दें कि कोटद्वार की खोह नदी , सुखरो नदी और पनियाली गदेरे में इन दिनों चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है. लोगों के विरोध पर भी प्रशासन कुम्भकरणी नींद से नहीं जाग रहा है. लोगों का आरोप है कि ओवरलोड़िंग डम्परों के चलने से सड़क धंस चुकी है और सड़कों के ऊपर पड़ी सिलेब टूट चुकी है. वहीं सीएसडी कैंटीन के पास पनियाली नाले में देर रात पोकलैंड मशीनों से खनन किया जा रहा है.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप

इसके बावजूद किसी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है. चैनेलाइज के नाम पर नाले को खनन माफियाओं ने 10 से 12 फीट तक खोद दिया है. अवैध खनन के कारण लोगों के घरों की नींव हिल गई है. अब लोगों को घर बहने का भय सताने लगा है. दर्जनों ओवरलोड डम्पर रोजाना इलाके में दौड़ रहे हैं. कई बार स्थानीय लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से कर चुके हैं.

लोगों का कहना है कि जो शिकायत करता है उनके नंबर ब्लैक लिस्ट किए जा रहे हैं, ताकि वे दोबारा शिकायत न कर सकें. कई बार लोगों की शिकायत करने पर उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन उनके द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से लोगों में आक्रोष हैं. वहीं मामले में उपजिलाधिकारी योगेश मेहता का कहना है कि कोटद्वार क्षेत्र में चैनेलाइज का कार्य जारी है और समय-समय पर जिसकी निगरानी की जाती है.

कोटद्वार: खोह नदी, सुखरो नदी और पनियाली गदेरे में इन दिनों चैनेलाइजेशन के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे सरकार को रोजाना करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. लोगों का आरोप है कि शासन-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने पर कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है और शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट किए जा रहे हैं.

लोगों ने लगाया चैनेलाइजेशन के नाम पर अवैध खनन का आरोप.

बता दें कि कोटद्वार की खोह नदी , सुखरो नदी और पनियाली गदेरे में इन दिनों चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है. लोगों के विरोध पर भी प्रशासन कुम्भकरणी नींद से नहीं जाग रहा है. लोगों का आरोप है कि ओवरलोड़िंग डम्परों के चलने से सड़क धंस चुकी है और सड़कों के ऊपर पड़ी सिलेब टूट चुकी है. वहीं सीएसडी कैंटीन के पास पनियाली नाले में देर रात पोकलैंड मशीनों से खनन किया जा रहा है.

पढ़ें-पंतनगर कृषि विविः जूनियर को दिया प्रभार तो अनशन पर बैठीं सहायक प्रोफेसर, लगाए गंभीर आरोप

इसके बावजूद किसी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है. चैनेलाइज के नाम पर नाले को खनन माफियाओं ने 10 से 12 फीट तक खोद दिया है. अवैध खनन के कारण लोगों के घरों की नींव हिल गई है. अब लोगों को घर बहने का भय सताने लगा है. दर्जनों ओवरलोड डम्पर रोजाना इलाके में दौड़ रहे हैं. कई बार स्थानीय लोग इसकी शिकायत जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से कर चुके हैं.

लोगों का कहना है कि जो शिकायत करता है उनके नंबर ब्लैक लिस्ट किए जा रहे हैं, ताकि वे दोबारा शिकायत न कर सकें. कई बार लोगों की शिकायत करने पर उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन उनके द्वारा ठोस कार्रवाई न किए जाने से लोगों में आक्रोष हैं. वहीं मामले में उपजिलाधिकारी योगेश मेहता का कहना है कि कोटद्वार क्षेत्र में चैनेलाइज का कार्य जारी है और समय-समय पर जिसकी निगरानी की जाती है.

Intro:summary शासन और प्रशासन की सह में कोटद्वार में चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है, शासन और प्रशासन की मिलीभगत से रोज लाखों रुपए के वारे न्यारे किए जा रहे हैं, शिकायत करने पर शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नंबर अधिकारियों के द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाते हैं।


intro कोटद्वार में चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन खेल, शासन-प्रशासन के मिलीभगत से करोड़ों रुपए के वारे न्यारे, खनन माफियाओं के आगे अधिकारी नमस्तक, कोटद्वार की सुखरो नदी, खोह नदी और पनियाली गधेरे में सफाई के नाम पर अवैध खनन का खेल जारी, खनन माफिया मस्त अधिकारी पस्त, सरकार के तमाम वायदे ध्वस्त।


Body:वीओ1- बता दें कि कोटद्वार की खोह नदी , सुखरो नदी और पनियाली गधेरे में इन दिनों चैनेलाइज के नाम पर अवैध खनन का का खेल खेला जा रहा है, लोगों के लाख विरोध करने पर भी खनन माफिया और प्रशासन एक नहीं सुन रहा है लोगों को मजबूरन अपने घरों में दुबक कर रहना पड़ रहा है , ओबरलोड डंफरो से सड़कें धंस चुकी है, सड़कों के ऊपर पड़ी सिलेब टूट चुकी हैं, सिविल लाइन के ढक्कन टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गए हैं, अब इन सड़कों पर पैदल चलना भी दुबर हो चुका है हर समय सिविल लाइन में घुसने का भय बना रहता है यह सब तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।

वीओ2- खनन माफियाओं के हौसले इस तरह बुलंद है कि अधिकारी भी उनके आगे न मस्तक हैं अधिकारी भी मौके पर आकर हाथ मल कर निकल जाते हैं जब शासन और प्रशासन की सह हो तो आखिर खनन माफियाओं का फिर किसका डर,सीएसडी कैंटीन के पास पनियाली नाले में देर रात को भी पोकलैंड मशीनों से खनन का काला कारोबार चल रहा हैं लेकिन इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है, चेन्नई के नाम पर बरसात में भी अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है नाले को खनन माफियाओं ने 10 से 12 फीट तक खोद दिया है, अवैध खनन के कारण लोगों के घरों की बुनियाद हिल गई है अब लोगों को घर बहने का भय सताने लगा है दर्जनों डंपर रोजाना ओवरलोड व्यास इलाकों में दौड़ रहे हैं कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी ताकि इनकी किसी ने ना सुनी यहां तक की उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने शिकायत कर्ताओं के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं, कई बार लोगों की शिकायत करने पर आखिरकार उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कहां की वाक्य में देर रात को भी खनन चल रहा है और सिविल लाइन ओं के ढक्कन टूटी सड़कों को ठीक करने की बात कह कर मौके से निकल गए।

उप जिला अधिकारी का कहना है कि कोटद्वार क्षेत्र में चैनेलाइज का कार्य जारी है और समय-समय पर उनकी निगरानी की जाती है
बाइट - योगेश मेहता उपजिलाधिकारी

बाइट अब्दुल

बाइट रजक अब्दुल
बाइट बसन्ती
बाइट शिला देवी
बाइट सुरेश सिंह

one to one ashish jadli





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.