ETV Bharat / state

सतपुली में चल रहा अवैध हॉट मिक्स प्लांट सीज, जीना किया था मुहाल

पौड़ी जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र में पिछले काफी समय से बिना अनुमति के हॉट मिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा था. प्रशासन की टीम ने प्लांट को सीज कर दिया है. प्रशासन की टीम को लगातार इसको लेकर शिकायत मिल रही थी.

Satpuli
Satpuli
author img

By

Published : May 13, 2022, 12:18 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र में पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना अनुमति के संचालित हॉट मिक्स प्लांट को उप जिलाधिकारी ने सीज कर दिया है. आरजीबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट केशरपुर के निकट संचालित किया जा रहा था. एसडीएम ने क्षेत्रवासियों की शिकायत पर औचक निरीक्षण के दौरान उसे सीज करने के आदेश जारी किये.

उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर केशरपुर के निकट संचालित हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया. एसडीएम ने प्लांट के लीगल दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि वह बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित हो रहा है. यही नहीं प्लांट में अवैध रूप से 2,287 टन डस्ट एवं ग्रिट का भी भंडारण किया गया है, जो नियम विरुद्ध है.
पढ़ें- मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 7 मजदूर, 3 को किया रेस्क्यू

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली तहसील के अंतर्गत केशरपुर के निकट आरजेबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसे सीज कर दिया गया. यह हॉट मिक्स प्लांट पिछले 2 माह से संचालित किया जा रहा था. क्षेत्रवासियों की शिकायत पर विभागीय टीम ने निरीक्षण किया था, उसके बाद ये कार्रवाई की गई.

कोटद्वार: पौड़ी जिले के सतपुली तहसील क्षेत्र में पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना अनुमति के संचालित हॉट मिक्स प्लांट को उप जिलाधिकारी ने सीज कर दिया है. आरजीबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट केशरपुर के निकट संचालित किया जा रहा था. एसडीएम ने क्षेत्रवासियों की शिकायत पर औचक निरीक्षण के दौरान उसे सीज करने के आदेश जारी किये.

उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर केशरपुर के निकट संचालित हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया. एसडीएम ने प्लांट के लीगल दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि वह बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित हो रहा है. यही नहीं प्लांट में अवैध रूप से 2,287 टन डस्ट एवं ग्रिट का भी भंडारण किया गया है, जो नियम विरुद्ध है.
पढ़ें- मनेरी डैम में भागीरथी नदी के टापू में फंसे 7 मजदूर, 3 को किया रेस्क्यू

एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली तहसील के अंतर्गत केशरपुर के निकट आरजेबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट जिला प्रशासन की बगैर अनुमति के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसे सीज कर दिया गया. यह हॉट मिक्स प्लांट पिछले 2 माह से संचालित किया जा रहा था. क्षेत्रवासियों की शिकायत पर विभागीय टीम ने निरीक्षण किया था, उसके बाद ये कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.