श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीनगर में कोरोना ने अब तक 298 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, संक्रमित होने वालों की संख्या 2,434 रही. वहीं, बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा 906 लोगों को होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय परामर्श देकर उनको ठीक किया है, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को लेकर आशंका जताई जा रही है. ऐसे में ETV भारत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की तैयारियों का जायजा लिया है.
बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर खतरे की बात कही गयी है. जिसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने अपने कोविड अस्पताल में 50 बच्चों के लिए 50 बेड तैयार किये हैं. इसके साथ ही नियोटल इंसेंटिव केयर यूनिट (NICU), सर्जरी इंटेंसिव केयर यूनिट (SICU) और पेडियेट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में बच्चों के लिए 10-10 बेड अतिरिक्त तैयार किये हैं. जबकि, कोरोना के मरीजों के लिए 500 बेड में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: मसूरी: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को दिये निर्देश
मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेष अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में पूर्व में 1000 एलपीएम (Liters Per Minute) का ऑक्सीजन प्लांट लगा था. जिसमें 2000 एलपीएम (Liters Per Minute) का और 1000 एलपीएम (Liters Per Minute) दो और प्लांट लग गए हैं. जिनसे 500 बेड को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी अस्पताल के पास पर्याप्त मात्रा में है.
ये भी पढ़ें: स्वरोजगार की नजीर पेश कर रहे पिथौरागढ़ के 'Apple Man'
श्रीनगर बेस अस्पताल की तैयारी
- 50 बच्चों के लिए 50 बेड तैयार.
- नवजात शिशु गहन चिकित्सा (निक्कू) (Neotal Incentive Care Unit) में बच्चों के लिए 10 बेड तैयार.
- बाल सघन चिकित्सा इकाई (पिक्कू) (Pediatric Intensive Care Unit) में बच्चों के लिए 10 बेड तैयार.
- बाल गहन चिकित्सा इकाई (सिक्कू) (Surgical Intensive Care Unit) में बच्चों के लिए 10 बेड तैयार.
- बेस अस्पताल में 1 हजार LPM का ऑक्सीजन प्लांट है.
- 2 हजार LPM और 1 हजार LPM के दो और प्लांट लगे.
- 500 बेड को हो सकती है ऑक्सीजन सप्लाई.
- अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी पर्याप्त मात्रा में.