श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 10 सितंबर से स्नातक और पीजी में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है. परीक्षाओं के संबंध में विवि की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके अनुसार किसी भी शंका के समाधान या सहायता के लिए लिए विवि पीआरओ आसुतोष बहुगुणा से फोन या मेल के जरिये संपर्क करने के लिए कहा गया है.
दरअसल, परीक्षाओं को लेकर छात्र गढ़वाल विवि से संपर्क साध रहे हैं. अपनी समस्याओं को रख रहे इन छात्रों में अधिकांश वो छात्र हैं, जो प्रदेश से बाहर रहते हैं और परीक्षाओं के दौरान उन्हें प्रदेश में आना है.
पढ़ें- अनिर्णय व कुप्रबंध के कारण नहीं बन सके दुर्गम क्षेत्रों में सैनिक आवास
गढ़वाल विवि ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं और महाविद्यालयों को अपने स्तर से छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने और मेल आईडी मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं, जिससे छात्रों को कोई परेशानी न हो. ये आदेश हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव ने जारी किया है.