श्रीनगर: प्रदेश में समय बीतने के साथ ही कोरोना के मरीजो की संख्या में कमी आयी है. लेकिन इसके बावजूद गढ़वाल विवि में पठन-पाठन अभी पूरी तरह से नहीं खुल पाया है. अभी कॉलेज में सिर्फ पीएचडी छात्रों, कर्मियों और छात्रों के लिए पुस्तकालय ही खुला है. विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का कहना है अभी कोई भी केंद्रीय विवि नहीं खुले हैं, अग्रिम आदेश के बाद ही विवि को पूरी तरह से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा.
छात्र लंबे समय से विवि को खोलने की मांग कर रहे हैं. छात्रो की अभी सारी पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है. छात्रों के अनुसार ऑनलाइन मोड पर छात्र नेटवर्क की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. जिससे छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: SDM ने शहरी विकास मंत्री के आदेश को किया दरकिनार, नहीं शुरू हुआ तहसील में शौचालय निर्माण
विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया कि केंद्र के आदेशों के बाद ही विवि को खोला जाएगा. अभी हालत सामान्य नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि जल्द इस माह के अंत तक कॉमर्स और अंग्रेजी विषय में जल्द परमानेंट टीचर की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही लंबे समय से खाली पड़े 13 पदों को भी भरा जाएगा.