श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की वर्ष 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही हैं. मंगलवार को गढ़वाल विवि प्रशासन ने बिड़ला परिसर में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट जारी कर दी है. चयनित छात्रों को 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी.
विवि के बीएससी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश समिति के संयोजक डॉ. एससी सती ने बताया कि बीएससी प्रथम सेमेस्टर बायो ग्रुप में पहली वरीयता सूची में 77.4 प्रतिशत रखी गई है, जबकि मैथ्स ग्रुप 83.8 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले वाले छात्रों को प्रथम सूची शामिल किया गया है. उन्होने बताया प्रथम सूची के आधार पर बायो ग्रुप में 315 सीटें और मैथ्स ग्रुप में 345 सीटों को भरा जायेगा. मेरिट लिस्ट गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: थराली विधायक मुन्नी देवी शाह निकली कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करना होगा. 21 अक्टूबर को बीएससी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी. छात्र 14 से 20 अक्टूबर तक प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं. अगर कोई वरियता सूची में आने वाला छात्र तय तिथि तक फीस जमा नहीं करता है तो उसका आवदेन निरस्त माना जाएगा. उनके स्थान पर दूसरी वरियता सूची में आने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा. छात्रों को प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां कार्यालय में जमा कराने होंगे.
बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल, इंटरमीडियट की अंकतालिका, आरक्षण प्रमाण पत्र की छाया प्रति को प्रमाणित करने के बाद एवं टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र (सीसी) माइग्रेसन प्रमाण पत्र की मूलप्रतियां बिड़ला परिसर के संकायध्यक्ष कार्यालय में जमा करनी होगी, जिसके बाद छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्थाई रूप से माना जायेगा. जो परिसर खुलने के बाद जमा किए जा सकते है.