पौड़ीः पिछले कुछ समय से डाक विभाग कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है. ऐसे में वर्तमान कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. विभाग का कहना है कि लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं की जा रही हैं. जिसके कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. कर्मचारियों की कमी और अन्य मुद्दों को लेकर पौड़ी के मुख्य डाक घर में रविवार को अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
इसमें विभाग में लंबे समय से आ रहीं समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई. मुख्य रूप से कर्मचारियों की कमी को लेकर तुरंत रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की गई. अधिवेशन में डाक कर्मचारियों की अनेक समस्याओं और मांगों को उठाया गया. इसमें कहा कि प्रांतीय स्तर पर चल रही समस्याओं का समाधान निकाला जाए और ऊपरी समस्याओं को दिल्ली पहुंचाया जाए.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विभाग में कंप्यूटर बहुत ही धीमी रफ्तार से काम करते हैं और समय-समय पर खराब होकर बंद पड़ जाते हैं, जिससे उन्हें अपना काम पूरा करने में भी काफी दिक्कत होती है.
साथ ही आधार कार्ड बनवाने और बल्ब बेचने आदि कार्य उन्हें दिए जा रहे हैं. ऐसे मे उन्हें अतिरिक्त कार्यों से काफी परेशानी हो रही है. डाक कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष पदम भूषण नेगी ने बताया कि विभाग की ओर से लंबे समय से खाली पड़े पदों को भरने की मांग की जा रही है, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है. वहीं विभाग को दिए जा रहे अतिरिक्त भार से विभाग के कर्मचारी मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंः अनोखी पहलः मतदान के लिए निकाली बारात, जिला प्रशासन के साथ ये बने बाराती
उन्होंने मांग की है कि विभाग में जल्द पदों को भरा जाए ताकि उनको दिए जा रहे अतिरिक्त भार में कमी आये और कर्मचारी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें.