ETV Bharat / state

श्रीनगर: ICMR के नियमों की धज्यियां उड़ा रहे स्वास्थ्यकर्मी, खुले में जला रहे PPE किट - PPE kit being burnt in open

श्रीनगर सब्जी मंडी में खुले में पीपीई किट जलाने का मामला सामने आया है.

Health workers are burning PPE kits in the open in Srinagar
ICMR के नियमों की धज्यियां उड़ा रहे स्वास्थ्यकर्मी
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:10 PM IST

श्रीनगर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. हर रोज इसके लिए नई गाइडलाइन्स जारी की जा रही हैं. मगर इस क्षेत्र से जुड़े लोग ही तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. मामला श्रीनगर गढ़वाल स्थित सब्जी मंडी का है, जहां कोविड सेवा में लगी एम्बुलेंस में तैनात कर्मी एसबीआई एटीएम के पास खुले में पीपीई किट जलाते देखे गये. जो कि अपने आप में हैरान करने वाली बात है.

ICMR के नियमों की धज्यियां उड़ा रहे स्वास्थ्यकर्मी

घटना देर रात मंगलवार की है, जब एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने खड़ी एम्बुलेंस से कुछ लोग उतरकर नाली में पीपीई किट जलाने लगे. तब इस पूरी घटना को वहीं छत पर खड़े व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बता दें कि केंद्र और आईसीएमआर ने अपनी गाइड लाइन में साफ तौर पर कहा है कि पीपीई किट सहित कोविड केयर में प्रयोग सभी सामग्री को नियमों के अनुसार ही नष्ट किया जाये.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में स्वाथ्यकर्मियों द्वारा की जा रही इस तरह की घटना जान बूझकर की जा रही लापरवाही के तौर पर सामने आती है.

पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे

इस पूरे मामले में ईटीवी भारत की टीम ने श्रीनगर उप जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से बात की. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में सम्बंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कोरोना से लेकर किसी भी काम में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

श्रीनगर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. हर रोज इसके लिए नई गाइडलाइन्स जारी की जा रही हैं. मगर इस क्षेत्र से जुड़े लोग ही तमाम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. मामला श्रीनगर गढ़वाल स्थित सब्जी मंडी का है, जहां कोविड सेवा में लगी एम्बुलेंस में तैनात कर्मी एसबीआई एटीएम के पास खुले में पीपीई किट जलाते देखे गये. जो कि अपने आप में हैरान करने वाली बात है.

ICMR के नियमों की धज्यियां उड़ा रहे स्वास्थ्यकर्मी

घटना देर रात मंगलवार की है, जब एसबीआई बैंक के एटीएम के सामने खड़ी एम्बुलेंस से कुछ लोग उतरकर नाली में पीपीई किट जलाने लगे. तब इस पूरी घटना को वहीं छत पर खड़े व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बता दें कि केंद्र और आईसीएमआर ने अपनी गाइड लाइन में साफ तौर पर कहा है कि पीपीई किट सहित कोविड केयर में प्रयोग सभी सामग्री को नियमों के अनुसार ही नष्ट किया जाये.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में स्वाथ्यकर्मियों द्वारा की जा रही इस तरह की घटना जान बूझकर की जा रही लापरवाही के तौर पर सामने आती है.

पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे

इस पूरे मामले में ईटीवी भारत की टीम ने श्रीनगर उप जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी से बात की. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में सम्बंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कोरोना से लेकर किसी भी काम में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.