कोटद्वार: पौड़ी के कोटद्वार में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ की ओर से कौड़िया चेक पोस्ट के पास कैंप लगाकर वाहन चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान मौके पर डॉक्टरों की टीम, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटद्वार एआरटीओ की ओर से कैंप लगाकर तीन सौ वाहन चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने वाहन चालकों और परिचालकों को रोककर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया.वहीं वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी की गई. कई चालक और परिचालक की आंखों की रोशनी में कमी पाई गई. ऐसे में उनको दवा भी उपलब्ध कराई गई. एक दर्जन से अधिक चालकों और परिचालकों को चश्मा लगाने का सुझाव भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति
वहीं, एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन और सड़क सुरक्षा माह के तहत चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना था, जिसके लिए कौड़िया चेक पोस्ट के पास कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया.