पौड़ी: शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है. जिसके तहत नगर में साफ-सफाई को लेकर अधिकारी, कर्मचारी और सफाई कर्मी लगातार पूरी मेहनत के साथ काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन पौड़ी का कहना है कि जो भी कर्मचारी कोरोना की लड़ाई में सक्रिय है, उन्हें अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
ऐसे में कुछ चिकित्सकों की ओर से सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधि जानकारी दी गई. जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि इस संक्रमण से लड़ने के लिए सभी की भूमिका अहम है. साथ ही, स्वास्थ्य का सही होना भी उतना ही जरूरी है.
![पौड़ी में कर्मचारियों को डॉक्टर ने किया जागरुक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-security-personnel-to-win-from-corona-uk10017_08042020143327_0804f_1586336607_578.jpg)
इस अवसर पर डॉ अशोक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए सभी लोग अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं. वहीं नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी और सफाईकर्मी दिन-रात इस काम में लगे हुए हैं.
पढ़ें- गरीबों को राशन वितरण में भी राजनीति, अब इंदिरा हृदयेश ने कही ये बात
वहीं डॉ अशोक ने बताया गया कि काम से लौटने के बाद तुरंत अपने परिवार से ना मिलें. साथ ही, सभी लोग 8 घंटे से अधिक नींद लें. ताकि, दूसरे दिन उनका शरीर काम करने योग्य रहे. नगरपालिका के सभी सफाई कर्मियों को बताया गया कि वह अपने शरीर का पूरा ध्यान रखें.