ETV Bharat / state

हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा - ppe kit

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर आयुष किट वितरित किए. साथ ही एक हजार श्रमिकों को राशन किट भी बांटे. वहीं, उन्होंने मेडिकल कॉलेज को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा भी की.

srinagar news
हरक सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:07 PM IST

श्रीनगरः आयुष एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत डॉक्टर और तहसील प्रशासन की बैठक ली. हरक ने कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट समेत मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. वहीं, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की बात भी कही.

वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर दौरा.

सूबे में दिन-दिनों कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली. उन्होंने अस्पताल कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आयुष किट भी वितरित किए. वहीं, मेडिकल कॉलेज में ही उन्होंने एक हजार श्रमिकों को राशन किट भी बांटे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी की मार, बेरोजगारी के बोझ तले दबा 'पहाड़'

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर समेत फ्रंट लाइन के वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर डटे हुए हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को प्रदेश सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के रिजस्टर्ड श्रमिकों को होम डिलीवरी के माध्याम से राशन किट दी जाएगी. सरकार ने श्रमिकों को पहली किश्त के रूप में दो-दो हजार की राहत राशि वितरित कर दी है. अब दूसरी किश्त देने की तैयारी की जा रही है.

श्रीनगरः आयुष एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत डॉक्टर और तहसील प्रशासन की बैठक ली. हरक ने कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट समेत मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. वहीं, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की बात भी कही.

वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर दौरा.

सूबे में दिन-दिनों कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का दौरा किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली. उन्होंने अस्पताल कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आयुष किट भी वितरित किए. वहीं, मेडिकल कॉलेज में ही उन्होंने एक हजार श्रमिकों को राशन किट भी बांटे.

ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारी की मार, बेरोजगारी के बोझ तले दबा 'पहाड़'

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर समेत फ्रंट लाइन के वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर डटे हुए हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को प्रदेश सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के रिजस्टर्ड श्रमिकों को होम डिलीवरी के माध्याम से राशन किट दी जाएगी. सरकार ने श्रमिकों को पहली किश्त के रूप में दो-दो हजार की राहत राशि वितरित कर दी है. अब दूसरी किश्त देने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.