ETV Bharat / state

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट लॉन्च, बर्ड वाचिंग का भी उठा सकेंगे लुत्फ - सफारी से रोजगार

कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट लॉन्च हो गई है. साथ ही पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग समेत कई सफारी जोन का भी आगाज हो गया है. ऐसे में अब पर्यटक बर्ड वाचिंग सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

harak singh rawat
हरक सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 7:14 PM IST

कोटद्वारः वन मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. साथ ही पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा पाखरो सफारी जोन, वतनबासा सफारी जोन, दुर्गादेवी सफारी जोन का भी वार्षिक उद्घाटन किया गया. वहीं, अब इन जोनों के खुल जाने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.

दरअसल, कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंने इसे कालागढ़ टाइगर डिवीजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. बीती 15 नवंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park) के गेट खोले जाने थे, लेकिन दो दिन बाद इन गेटों को खोला जा रहा है. आज पाखरो, वतनबासा, दुर्गादेवी और कोल्हू चौड़ सफारी जोन के गेटों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट लॉन्च.

ये भी पढ़ेंः कदंब के फूलों की महक से सुगंधित हुआ कॉर्बेट पार्क, इसके औषधीय गुणों को जानें

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 600 पक्षियों की प्रजातियांः उन्होंने कहा कि अब सैलानी बर्ड वाचिंग सफारी (Bird Watching Safari) का भी लुत्फ उठा सकेंगे. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है. ऐसे में यह क्षेत्र पक्षियों की दृष्टिकोण से बहुत ही धनी क्षेत्र है. वहीं, सफारी जोन के शुरू होने पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

रोजगार के खुलेंगे अवसरः माना जा रहा है कि वतनबासा सफारी जोन, पाखरो सफारी जोन और दुर्गा देवी सफारी जोन के शुरू हो जाने से कोटद्वार, दुगड्डा, सेंधीखाल, रथुवाढाब में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. इन क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटक अब कोटद्वार से होते हुए गुजरेंगे.

कोटद्वारः वन मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. साथ ही पाखरो नेचर ट्रेल फॉर बर्ड वाचिंग का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा पाखरो सफारी जोन, वतनबासा सफारी जोन, दुर्गादेवी सफारी जोन का भी वार्षिक उद्घाटन किया गया. वहीं, अब इन जोनों के खुल जाने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.

दरअसल, कॉर्बेट रिसेप्शन सेंटर कोटद्वार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट की लॉन्चिंग की. इस दौरान उन्होंने इसे कालागढ़ टाइगर डिवीजन के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. बीती 15 नवंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क (corbett national park) के गेट खोले जाने थे, लेकिन दो दिन बाद इन गेटों को खोला जा रहा है. आज पाखरो, वतनबासा, दुर्गादेवी और कोल्हू चौड़ सफारी जोन के गेटों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडाउन की वेबसाइट लॉन्च.

ये भी पढ़ेंः कदंब के फूलों की महक से सुगंधित हुआ कॉर्बेट पार्क, इसके औषधीय गुणों को जानें

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 600 पक्षियों की प्रजातियांः उन्होंने कहा कि अब सैलानी बर्ड वाचिंग सफारी (Bird Watching Safari) का भी लुत्फ उठा सकेंगे. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है. ऐसे में यह क्षेत्र पक्षियों की दृष्टिकोण से बहुत ही धनी क्षेत्र है. वहीं, सफारी जोन के शुरू होने पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.

रोजगार के खुलेंगे अवसरः माना जा रहा है कि वतनबासा सफारी जोन, पाखरो सफारी जोन और दुर्गा देवी सफारी जोन के शुरू हो जाने से कोटद्वार, दुगड्डा, सेंधीखाल, रथुवाढाब में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. इन क्षेत्रों में जाने वाले पर्यटक अब कोटद्वार से होते हुए गुजरेंगे.

Last Updated : Nov 17, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.