ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के दोबारा CM बनने को लेकर पैतृक गांव में जश्न, सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Mar 25, 2022, 9:00 AM IST

योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है.

Yogi Adityanath
योगी आदित्यनाथ

कोटद्वार: आज मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है. योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. योगी आदित्यनाथ का जन्म 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संन्यास से पहले का नाम अजय सिंह बिष्ट था. योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थी जीवन में कोटद्वार के पीताम्बर दत्त पीजी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की. इस दौरान भी वे कॉलेज की राजनीति में सक्रिय रहते थे. उनके शिक्षकों ने कुछ बातें ईटीवी भारत से शेयर की हैं.

योगी आदित्यनाथ के शिक्षक रहे डॉ. नंदकिशोर ढौड़ियाल ने बताया कि कॉलेज के दिनों में योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह) पढ़ाई में मध्यम छात्र रहे हैं. लेकिन राजनीति में योगी की कॉलेज के दिनों से ही जिज्ञासा बढ़ने लगी थी. उन्होंने कोटद्वार पीजी कॉलेज से सचिव पद चुनाव लड़ा. लेकिन वह अपना पहला चुनाव हार गए, शायद उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना था.

योगी आदित्यनाथ की सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन.

वहीं कोटद्वार पीजी कॉलेज सेवानिवृत्त योगी के शिक्षक डॉ. बीबीएस रावत ने बताया कि उन्होंने योगी पर ज्यादा ध्यान तो नहीं दिया, लेकिन योगी का कोटद्वार कॉलेज में छात्र हितों की बात करने का अंदाज उन्हें आज भी याद है. उनका छात्र जीवन सदाचारी व्यवहार रहा. वहीं व्यवहार उन्हें कामयाबी तक लेकर गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर होंगी ऋतु खंडूड़ी, CM धामी की मौजूदगी में किया नामांकन

बीबीएस रावत ने बताया कि 1994 के समय योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया. उसी वर्ष सचिव पद का चुनाव भी लड़ा. छात्रों की हितों के लिए काम करने व कोटद्वार के झंडा चौक चौराहा पर किसी भी दल व संगठन का कोई भी कार्यक्रम होता तो वे जरूर शिरकत करते थे.

बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का जन्म 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे. संन्यास धारण करने से पहले योगी का नाम अजय सिंह बिष्ट था. अजय सिंह सात भाई-बहन हैं. इनमें तीन बहनें और चार भाई शामिल हैं.

कोटद्वार: आज मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है. योगी आदित्यनाथ के दोबारा सीएम बनने पर उनके पैतृक गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. योगी आदित्यनाथ का जन्म 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संन्यास से पहले का नाम अजय सिंह बिष्ट था. योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थी जीवन में कोटद्वार के पीताम्बर दत्त पीजी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की. इस दौरान भी वे कॉलेज की राजनीति में सक्रिय रहते थे. उनके शिक्षकों ने कुछ बातें ईटीवी भारत से शेयर की हैं.

योगी आदित्यनाथ के शिक्षक रहे डॉ. नंदकिशोर ढौड़ियाल ने बताया कि कॉलेज के दिनों में योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह) पढ़ाई में मध्यम छात्र रहे हैं. लेकिन राजनीति में योगी की कॉलेज के दिनों से ही जिज्ञासा बढ़ने लगी थी. उन्होंने कोटद्वार पीजी कॉलेज से सचिव पद चुनाव लड़ा. लेकिन वह अपना पहला चुनाव हार गए, शायद उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना था.

योगी आदित्यनाथ की सफलता से गौरवान्वित हो रहे गुरुजन.

वहीं कोटद्वार पीजी कॉलेज सेवानिवृत्त योगी के शिक्षक डॉ. बीबीएस रावत ने बताया कि उन्होंने योगी पर ज्यादा ध्यान तो नहीं दिया, लेकिन योगी का कोटद्वार कॉलेज में छात्र हितों की बात करने का अंदाज उन्हें आज भी याद है. उनका छात्र जीवन सदाचारी व्यवहार रहा. वहीं व्यवहार उन्हें कामयाबी तक लेकर गया है.

पढ़ें: उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर होंगी ऋतु खंडूड़ी, CM धामी की मौजूदगी में किया नामांकन

बीबीएस रावत ने बताया कि 1994 के समय योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार कॉलेज में बीएससी में दाखिला लिया. उसी वर्ष सचिव पद का चुनाव भी लड़ा. छात्रों की हितों के लिए काम करने व कोटद्वार के झंडा चौक चौराहा पर किसी भी दल व संगठन का कोई भी कार्यक्रम होता तो वे जरूर शिरकत करते थे.

बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का जन्म 1972 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. पिता आनंद सिंह बिष्ट एक फॉरेस्ट रेंजर थे. संन्यास धारण करने से पहले योगी का नाम अजय सिंह बिष्ट था. अजय सिंह सात भाई-बहन हैं. इनमें तीन बहनें और चार भाई शामिल हैं.

Last Updated : Mar 25, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.