कोटद्वार: जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर पल तैयार हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला का जन्मदिन हंस कल्चरल सेंटर के कोटद्वार स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने केक काटकर मंगला माता के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंस कल्चरल के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट की उपस्थिति में महिलाओं एवं बच्चों को कपड़े एवं मिठाइयां वितरित की गई.
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माता मंगला के दीर्घायु की कामना की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मानव सेवा से बड़ा धर्म कुछ भी नहीं है, जिसमें वर्तमान में माता मंगला और भोले जी महाराज के मार्गदर्शन में हंस फाउंडेशन उत्तराखंड समेत देशभर में मानव कल्याण के कार्य में निरंतर सहयोग कर रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कई वर्षों से देश के हर क्षेत्र में विकास के पायदान पर हंस फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
इसके अलावा गरीब तबके के लोगों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. हंस फाउंडेशन के कार्यों का सीधा फायदा पहाड़ के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय रहा. उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि मंगला माता जी सेवा की इस यात्रा में निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार के ब्लूमिंग वेल स्कूल में 6 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड स्काउट ध्वज फहराकर किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं के नैतिक उत्थान व अनुशासन के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत जरूरी है. स्कूल में आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पढ़ें- उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले- नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी
इस बीच स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूल प्रबंधन द्वारा स्काउट स्कार्फ पहनाकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि छह दिवसीय शिविर के दौरान कक्षा 6 से 10 तक के 470 छात्र-छात्राएं स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण लेंगे.
इस दौरान बच्चों को प्रार्थना, स्काउट, गीत, गांठ बांधना, टेंट लगाना, एडवेंचर सहित अन्य कार्यकलाप सिखाए जायेंगे. इसके साथ ही ध्वज सैल्यूट करना, मार्च पास्ट, टोलियों का विभाजन, कलर पार्टी, नियम प्रतिज्ञा, नियम प्रतिनियम आदि कार्य सिखाए जाएंगे. कैंप में अनुशासन, देश प्रेम की भावना, मिलजुलकर कार्य करना तथा हर संकट के लिए हमेशा तैयार रहने के गुर भी बताए जायेंगे.
पढ़ें- केदारनाथ की यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान, पहली बार 15 लाख यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया कि इस प्रशिक्षण से हम छात्र-छात्राओं को एक सच्चा व सफल नागरिक बना सकते हैं. कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं के नैतिक उत्थान व अनुशासन के लिए स्काउट गाइड का प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी हो गया है. उन्होंने स्काउट्स गाइड्स द्वारा बच्चों के चारित्रिक, नैतिक, शारीरिक विकास एवं देशभक्ति की भावना भरने वाले उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.