पौड़ी: कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव में पकड़े गए गंभीर रूप से घायल गुलदार की आखिरकार मौत हो गयी है. गुलदार की मौत रेस्क्यू सेंटर ले जाते समय हुई. बता दें कि वन विभाग की टीम ने गुलदार को बीते 1 जून को पकड़ा था. उस दौरान गुलदार की हालत काफी गंभीर थी.
30 मई को गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी रेंज क्षेत्र स्थित कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग ने वहां पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ा दी. वन विभाग की टीम ने घटना के दूसरे ही दिन गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: पिंजरे में गुलदार कैद, तीन लोगों पर किया था हमला
रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि 7 वर्षीय मादा गुलदार की हालत गंभीर थी. गुलदार के सिर पर गहरे जख्म थे. रेंजर ने आपसी संघर्ष में गुलदार के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही. उन्होंने कहा गुलदार की हालत को देखते हुए उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जाना संभव नहीं था. पौड़ी में ही पशु चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था, लेकिन गुलदार की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के चलते उसे रेस्क्यू सेंटर हरिद्वार भेजा गया. जहां रास्ते में गुलदार ने दम तोड़ दिया.