कोटद्वार: लालढांग क्षेत्र के जंगल में तीन गुलदार मृत मिलने के मामले में एक की मौत का खुलासा हो गया है. एक गुलदार की मौत संक्रमित कुत्ते का जहरीला शव खाने से हुई है. मामले में एक व्यक्ति सुखपाल को गिरफ्तार किया गया है.
लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह का कहना है कि दो अगस्त को लालढांग रेंज में गुलदारों का शव मिला था. जिसके बाद लैंसडाउन वन प्रभाग की एसओजी टीम और लालढांग क्षेत्र की टीम उसी दिन से छानबीन में जुट गई थी. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि जिस दिन गुलदार मरा था, उससे एक दो दिन पहले एक स्थानीय निवासी सुखपाल सिंह के कुत्ते को गुलदार ने घायल कर दिया था.
पढे़ं- रुद्रपुर में स्कूल संचालक ने दिखाया रौद्र रूप, परिवहन अधिकारी से की हाथापाई, सीज गाड़ी भी ले गया
इसके बाद उसने कुत्ते पर कीटनाशक दावा डालकर उसे जंगल में छोड़ दिया था. उसी जहरीले युक्त कुत्ते के मांस को खाकर गुलदार की मौत हुई. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि 2 अगस्त की रात को लालढांग क्षेत्र में तीन गुलदारों की मौत से वन महकमे में हड़कंप मच गया था. तीनों गुलदार की मौत 1 किलोमीटर के दायरे में हुई थी. वन विभाग की टीम ने एक गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि गुलदार ने कुत्ते को खाया था, उसी से वन विभाग की टीम ने अनुमान लगाया कि गुलदार की मौत जहरीला मांस खाने से हुई है. वहीं दो अन्य गुलदारों के मौत के कारणों की जांच जारी है.