श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर स्थित एसएसबी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे गुलदार के शावक का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि शावक की उम्र दो साल है और शावक मादा है. देखने में लग रहा है कि किसी वाहन की टक्कर से शावक की मौत हुई है. शावक की गर्दन के पास कान वाले हिस्से पर वाहन के टायर के निशान हैं.
डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की तरफ से वन विभाग को सूचना दी गई कि श्रीनगर में एसएसबी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे एक गुलदार का शावक मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद शीघ्र वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लिया. टीम द्वारा शावक के शव को नागदेव रेंज परिसर पौड़ी ले जाया गया. जहां दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव पोस्टमॉर्टम किया गया.
डीएफओ गढ़वाल अनिरुद्ध ने बताया कि घटना के आसपास के सीसीटीवी की जांच पुलिस के सहयोग से की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वन विभाग की नागदेव रेंज में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि जांच के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: हरिद्वार के इस इलाके में आए दिन दिख रहा गुलदार, रहिए सतर्क
कैमरे में कैद गुलदार: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं लगातार रिकॉर्ड की जा रही है. कई घटनाओं में लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. पौड़ी जिले के श्रीनगर में इन दिनों गुलदार के चहलकदमी से लोग खौफजदा हैं. गुलदार लोगों के घरों पर भी देखा जा रहा है. गुलदार की मूवमेंट लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड की गई है. वहीं, इस बार गुलदार की मूवमेंट दिन के समय खिर्सू रोड देखी गई है, जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद किया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.