पौड़ी: सतपुली तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्वीनबड़ा गांव में गुलदार ने भरी दोपहर में एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बुधवार दोपहर को गांव के पास ही बकरी चराने गाया था. जहां घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि सही समय पर लोगों के हो हल्ले से गुलदार भाग गया. जिससे उसकी जान बच गई.
पौड़ी में गुलदार का आंतक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बना रहा है. बुधवार को द्वारीखाल ब्लाक के ग्वीनबड़ा गांव में बकरी चुगाने गये एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक गांव की सरहद पर ही बकरियों को चुगाने गया था. जहां घात लगाये गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि सही समय पर अन्य ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी.
पढ़ें- चिन्यालीसौड़ में ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला, मानव वन्यजीव संघर्ष पर फिर उठे सवाल
राजस्व उपनिरीक्षक अमित नेगी ने बताया सतपुली तहसील के अंतर्गत ग्राम ग्वीन बड़ा में बुधवार दोपहर को गांव की सीमा पर 48 वर्षीय दिनेश सिंह पुत्र बहादुर सिंह बकरी चुगाने गया था. राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलुसैंण पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेन्द्र राणा ने इस घटना को चिंताजनक बताया. उन्होंने वन विभाग लैंसडौन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर ग्रामीणों को जंगली जानवरों की दहशत से निजात दिलाने की मांग की.