पौड़ी: चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं. हर साल की तरह इस साल भी पौड़ी से चारधाम यात्रा को जाने वाले पब्लिक ट्रासपोर्ट के लिए ग्रीन कार्ड की सुविधा पौड़ी और कोटद्वार में ही दी जाएगी. ग्रीन कार्ड के लिए वाहनों के कागजात, उनकी फिटनेस और वाहन चालक के लाइसेंस को चेक किया जाएगा. विभाग ने फैसला लिया गया है कि इस साल सिर्फ 60 प्रतिशत वाहन ही चार धाम यात्रा पर जाएंगे और 40 प्रतिशत वाहन सामान्य आवाजाही के लिए उपलब्ध रहेंगे.
चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग , ओवर स्पीड, ओवरलोड और अन्य वाहनों पर नजर बनाये हुए है. इसके अलावा सभी गाड़ियों की फिटनेस की भी विभाग जांच कर रहा है. विभाग ने खराब रूटों पर साइन बोर्ड लगा दिए हैं, जिससे अगर कोई मार्ग खराब है तो यात्रियों को पता चल जाएगा. इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर चेकिंग के लिए विभाग के दो दल मौजूद रहेंगे. एक कोटद्वार से सतपुली तक और दूसरा कीर्तिनगर और रुद्रप्रयाग की सीमा तक के वाहनों को चेक करेंगे.
संभागीय निरीक्षक तकनीकी प्रदीप सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले वाहनों के लिए पौड़ी और कोटद्वार दो स्थानों पर ग्रीन कार्ड बनाए जाने हैं. ये कार्ड वाहनों की फिटनेस, उनके कागजात और चालक के लाइसेंस देखने के बाद ही मुहैया करवाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी क्षेत्र में वाहनों की कमी नहीं होगी. इसलिए 60 प्रतिशत वाहन ही यात्रा पर जाएंगे और अन्य 40 प्रतिशत वाहन डेली रूट पर चलेंगे.