पौड़ी: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों में लग रही आग से जहां वन संपदा जलकर राख हो रही है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. वहीं जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इन सबके बाद अब सरकारी संपत्ति भी आग की चपेट में आ रही है.
जंगलों में लगी आग की चपेट में आकर पौड़ी के कोट ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुणख्या जलकर राख हो गया है. विभागीय अधिकारियों की ओर से इसकी सारी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जिला प्रशासन पौड़ी को भी अवगत कराया गया है.
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक केएस रावत ने बताया कि विद्यालय में 8 छात्र अध्यनरत हैं. कोरोना के चलते इन दिनों विद्यालय बंद था, लेकिन विद्यालय में रखे जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड में धू-धू कर जल रहे जंगल, नैनीताल में करोड़ों की वन संपदा हुई खाक
गौर हो कि पौड़ी के आसपास के क्षेत्रों में बीते कुछ समय से लगातार जंगलों में आग लग रही है. वन विभाग पौड़ी की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बाद भी आग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.