श्रीनगर: यूं तो सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पौड़ी जनपद के मूल निवासी और सतपुली से विधायक हैं लेकिन उनके ही सामने रांसी स्टेडियम के बगल में 4.90 करोड़ की लागत से बन रहे जीएमवीएन के गेस्ट हाउस चोरी और तोड़फोड़ की शिकायत सामने आ रही हैं.
मामले में स्थनीय लोगों और गेस्ट हाउस के ठेकेदार ने पुलिस से चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई है लेकिन राज्य की संपदा को बचाने के प्रयाग अधिकारियों की ओर से नहीं किए जा रहे हैं. ये हाल तब है, जब सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पौड़ी आना जाना लगा रहता है.
जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे का कहना है कि चोरी की शिकायत पर पुलिस विवेचना कर रही है. चोरी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग से नवनिर्मित गेस्ट हाउस की जानकारी मांगी जा रही है कि अभी गेस्ट हाउस का कितना काम शेष है.
पढ़ें- उत्तराखंड आपदा: सिंचाई विभाग को 29 करोड़ का नुकसान, 247 नहरें और 57 बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रभावित
बता दें, इस पर्यटन आवास गृह का निर्माण फरवरी साल 2014 में साढ़े तीन करोड़ की लागत से शुरू हुआ था. इन 9 सालों में यह पर्यटन आवास गृह तैयार नहीं हो पाया है और न ही पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. भवन में लगे नलों की टोटी से लेकर मंहगे कांच तक लोगों ने तोड़ दिए हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये की चपत लग रही है. इतना इतना सब हो जाने के बाद भी ना पर्यटन विभाग नींद से जागा है और ना ही स्थानीय प्रशासन.