श्रीनगर: भारत समेत दुनियाभर के देशों में आज खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण को देखा गया. इस दौरान कई देशों में रिंग ऑफ फायर का खूबसूरत नजारा आसमान में दिखाई दिया. हालांकि कई जगहों पर आसमान में बादल छाने की वजह से 'रिंग ऑफ फायर' नहीं दिखा सका.
आज श्रीनगर में सूर्य ग्रहण 1 बजकर 5 मिनट तक देखा गया. इस दौरान श्रीनगर के मुख्य मंदिर धारी देवी, कमलेश्वर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं को लिए बंद रहे. गढ़वाल विवि के साइंस फोरम के छात्रों ने स्कूली छात्रों के लिए इस घटना को दिखाने के लिए विभिन्न उपकरण लगाए गए.
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य के कई नेताओं ने किया योग
बता दें कि श्रीनगर में सूर्य ग्रहण के दौरान लोगों ने घरों में रहकर ग्रहों की शांति के लिए पूजा किया. वहीं इस खगोलीय घटना को देखने के लिए लोग सुबह से ही मैदानों, घरों की छतों पर खड़े रहे. लोगों ने ग्रहण को सन फिल्टर से देखा. वहीं श्रीनगर में आसमान साफ होने के कारण सूर्य ग्रहण का नजारा साफ देखने को मिला. गढ़वाल विवि के वैज्ञानिक भी इस खगोलीय घटना पर अपनी नजर बनाए रहे. श्रीनगर में 12 बजे के बाद पूरे नगर में अधेरा हो गया था. लोगों ने ग्रहण समाप्त होने के बाद अलकनंदा नदी में स्नान भी किया.