पौड़ीः पूर्व सेनाध्यक्ष व केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को पौड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के सर्मथन में डोर टू डोर प्रचार किया. जनसंपर्क के दौरान जनरल वीके सिंह ने जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. इससे पहले जनरल वीके सिंह ने बदरीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट के लिए जोशीमठ में भी जनसंपर्क किया.
विधानसभा चुनाव के तहत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर करीब डेढ़ बजे जनरल वीके सिंह पौड़ी के रांसी हेलीपैड पहुंचे. उसके बाद शहर के एजेंसी चौक से लेकर अपर बाजार, लोवर बाजार, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए धारा रोड और बस स्टेशन तक जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः राजनाथ बोले- कांग्रेस पुष्कर को 'फ्लावर' समझ रही है, अपना पुष्कर 'फ्लावर' और 'फायर' दोनों है
जनरल वीके सिंह ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा की रीति और नीतियों से लोगों को अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से ही राष्ट्रवादी पार्टी रही है. भाजपा सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम बखूबी किया है. उन्होंने पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी की जीत का दावा भी किया. वहीं, इसके बाद जनरल वीके सिंह कोटद्वार के लिए रवाना हुए.
औपचारिकता से भरा रहा भ्रमणः जनरल वीके सिंह ने पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में वोट की अपील की. लेकिन उनका डोर टू डोर भ्रमण औपचारिकता भरा नजर आया. पौड़ी पहुंचे जनरल वीके सिंह का चुनावी दौरा कम और चुनावी दौड़ ज्यादा रहा. जनरल सिंह ने लोगों से मिलने की महज औपचारिकता ही निभाई. वे इतनी जल्दी में रहे कि लोग उन्हें ठीक से पहचान भी नहीं पाए. यहां तक कि जनरल सिंह ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन भी करना जरूरी नहीं समझा. उनका ये कैंपेन औपचारिकता ही नजर आया.
जोशीमठ में वीके सिंहः मंगलवार को जनरल वीके सिंह ने बदरीनाथ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट के पक्ष में जोशीमठ शहर में प्रचार किया. जनरल वीके सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में 5 सालों में पहाड़ के क्षेत्रों में विकास हुआ है. गांव-गांव में सड़क पहुंच चुकी है. उसके साथ ही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है. राज्य में भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में वर्तमान तक हुए विकास को गति मिल सकेगी.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने नैनीताल-यूएस नगर में की वर्चुअल रैली, कांग्रेस के 'चार धाम, चार काम' का मतलब बताया
सतपाल महाराज ने किया जनसंपर्कः चौबट्टाखाल सीट के भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत नौगांवखाल, रणस्वा, धरांसू और तुन्नखाल में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन को 1200 रुपये से बढ़ाकर 1500 करने के साथ-साथ भोजन माताओं, आशा और आंगनबाड़ी महिलाओं के मानदेय में 1800 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को पति की पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिया है. डबल इंजन की सरकार के कारण ही उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य अपने चरम पर है. जबकि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले होते रहे.
महाराज का कांग्रेस पर तंजः कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए महाराज ने कहा कि अब कांग्रेस शराब माफियाओं को भी टिकट दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के मुहाने पर खड़ी है. इस दौरान महाराज ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत मुंगेरी लाल हैं, जो दिन में भी सपने देखते हैं. जनता उन्हें अब इस बार के चुनाव में घर बैठा रही है और वे घर बैठकर जलेबी, पकौड़ी ही खाएंगे.
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर
मनीष ने केसर सिंह के लिए मांगा वोटः चौबट्टाखाल विधानसभा सीट के जयहरीखाल ब्लॉक के बंदूण, लवाड़, कांडाखाल, गवाणा आदि गांवों में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी केसर सिंह नेगी के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में चार धाम, चार काम किए जाएंगे. जिसके तहत युवाओं को चार लाख नौकरी, पांच लाख परिवारों को चालीस हजार रुपये प्रतिवर्ष, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और घरेलू गैस सिलेंडर को पहले की तरह 500 रुपये के अंदर रखा जाएगा.