श्रीनगर: प्रदेश की संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल विवि पहल करने जा रहा है. अगर सब ठीक ठाक रहा तो नए सत्र में विवि लोक कला और संस्कृति को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करेगा.
प्रदेश के सभी जनपदों के हर क्षेत्र में विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं को जीवंत रखने के लिए एक छत के नीचे कोर्स का संचालन किया जाएगा. हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय कला, भाषा और संस्कृति का कोर्स संचालित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास कर रहा है. ये कोर्स को किसी भी विषय का छात्र-छात्राएं कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: परिजनों की पथराई आंखें देख रहीं जितेंद्र की राह, लौटने की उम्मीद अभी भी कायम
इस कोर्स को सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में संचालित किया जाएगा. जिससे छात्र अपनी संस्कृति को जान सकें और इसी संस्कृति व लोक कला के ज्ञान ले सकें. गढ़वाल विवि की कुलपति अनपूर्णा नौटियाल ने बताया कि इस कोर्स को जल्द शुरू करने की उनकी योजना है. जिससे प्रदेश की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति लोक कला को जान सकें. साथ ही इस कोर्स से युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.