पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अब जल्द ही यूजीसी की ओर से परीक्षाएं प्रारंभ करवाई जाएंगी. यूजीसी के कार्यक्रम के तहत एक जुलाई से केंद्रीय विश्वविद्यालय में परीक्षाएं प्रारंभ होंगी, लेकिन इस बार परीक्षाओं में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है.
हर साल 70 अंकों की जो लिखित परीक्षा होती थी उसे बदलकर इस बार एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) के तहत इन परीक्षाओं को संपन्न करवाया जाएगा. मकसद ये है कि कम समय में जल्द से जल्द इन परीक्षाओं को संपन्न करवाया जा सके और परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जा सकें.
पढ़ें- वायरल वीडियो: क्वारंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं मिलने से प्रवासी परेशान
पौड़ी परिसर के निदेशक डॉ आरएस नेगी ने कहा कि यूजीसी की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के तहत एक जुलाई से परीक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सेशनल परीक्षाओं को करवाएं, जिसमें की वाइवा और प्रैक्टिकल के लिए ऑनलाइन वीडियो कॉल की मदद भी ले सकते हैं. साथ ही इस बार मुख्य परीक्षा एमसीक्यू (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन) की मदद से सम्पन्न करवाई जाएगी. इसमें सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
छात्र संघ सचिव ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब वे परीक्षाओं को लेकर संतुष्ट हैं. इस बार मुख्य परीक्षाओं में थोड़ा सा बदलाव किया गया है जिसकी सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दे दी गई है. सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सेशनल परीक्षाओं के लिए तैयारी करवा रहे हैं ताकि इस वर्ष की परीक्षाओं को सम्पन्न करवाया जा सके.