ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव विवाद, छात्र नेताओं ने दीक्षांत समारोह को लेकर दी चेतावनी - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर में छात्रसंघ चुनाव तो खत्म हो गया है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है. हारे हुए प्रत्याशियों ने छात्रसंघ चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि जांच नहीं होने पर वो दीक्षांत समारोह में हंगामा करेंगे और छात्र संघ उद्घाटन समारोह का भी विरोध करेंगे.

Garhwal University
Garhwal University
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 4:58 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र विवि पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में गुस्साएं छात्रों ने आज 25 नवंबर को विवि के डीएसडब्ल्यू कार्यालय के डीएसडब्ल्यू का घेराव किया. साथ ही दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर भी चेतावनी दी.

इस दौरान छात्रों ने मतपत्रों की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि अगर सोमवार तक छात्रों को चुनाव संबंधित पूरी डिटेल उन्हें नहीं दी जाती है, वो दीक्षांत समारोह सहित छात्र संघ उद्घाटन समारोह का पूरी तरह विरोध करते हुए ऑडिटोरियम के सामने धरने पर बैठ जाएंगे.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पौड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन, यमकेश्वर विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में लिंगदोह की सिफारिशों का खुला उल्लघंन हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होगी. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अमन पंत और सचिव पद प्रत्याशी सूरज नेगी ने कहा कि छात्र 22 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुन नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी छात्रसंघ चुनाव के हुई मतगणना का ब्योरा नहीं दे रहे हैं, जो कि चुनाव में धांधली के संकेत देता है. आरोप है कि चुनाव की न तो वीडियोग्राफी करवाई गई है और मतदान के उपरांत किसी भी अभिकर्ता के समक्ष मतपेटियों को सील नहीं किया गया. न ही उनके हस्ताक्षर लिए गए. इतना ही नहीं अवैध मतों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई, जो सीधे-सीधे चुनाव में अनियमितताओं एंव धांधली होना दर्शाता है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने मनाई मंगसीर बग्वाल, 'बेड़ू पाको बारामासा' गाने पर जमकर थिरकीं

ऐसे में छात्र नेताओं ने मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियों को सर्वाजनिक किए जाने और बूथ वार पड़े सभी मतों की जांच किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा कि यदि जल्द ही छात्र संघ चुनाव से जुड़ी मांग पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है और कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह का विरोध करने के लिए छात्र बाध्य होंगे.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र विवि पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में गुस्साएं छात्रों ने आज 25 नवंबर को विवि के डीएसडब्ल्यू कार्यालय के डीएसडब्ल्यू का घेराव किया. साथ ही दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर भी चेतावनी दी.

इस दौरान छात्रों ने मतपत्रों की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि अगर सोमवार तक छात्रों को चुनाव संबंधित पूरी डिटेल उन्हें नहीं दी जाती है, वो दीक्षांत समारोह सहित छात्र संघ उद्घाटन समारोह का पूरी तरह विरोध करते हुए ऑडिटोरियम के सामने धरने पर बैठ जाएंगे.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पौड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन, यमकेश्वर विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि चुनाव में लिंगदोह की सिफारिशों का खुला उल्लघंन हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि ग्रीवांस सेल जल्द से छात्रसंघ चुनाव की रिपोर्ट छात्रों को नहीं देती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह को बाध्य करने के लिए विवश होगी. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अमन पंत और सचिव पद प्रत्याशी सूरज नेगी ने कहा कि छात्र 22 नवंबर से अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी सुन नहीं रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी छात्रसंघ चुनाव के हुई मतगणना का ब्योरा नहीं दे रहे हैं, जो कि चुनाव में धांधली के संकेत देता है. आरोप है कि चुनाव की न तो वीडियोग्राफी करवाई गई है और मतदान के उपरांत किसी भी अभिकर्ता के समक्ष मतपेटियों को सील नहीं किया गया. न ही उनके हस्ताक्षर लिए गए. इतना ही नहीं अवैध मतों की कोई जानकारी भी नहीं दी गई, जो सीधे-सीधे चुनाव में अनियमितताओं एंव धांधली होना दर्शाता है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने मनाई मंगसीर बग्वाल, 'बेड़ू पाको बारामासा' गाने पर जमकर थिरकीं

ऐसे में छात्र नेताओं ने मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियों को सर्वाजनिक किए जाने और बूथ वार पड़े सभी मतों की जांच किए जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा कि यदि जल्द ही छात्र संघ चुनाव से जुड़ी मांग पर रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती है और कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह दीक्षांत समारोह और छात्र संघ उद्घाटन समारोह का विरोध करने के लिए छात्र बाध्य होंगे.

Last Updated : Nov 25, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.