ETV Bharat / state

परीक्षा से वंचित छात्रों को एक और मौका, गढ़वाल विवि ने जारी किया आदेश

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:24 PM IST

जो छात्र वार्षिक पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण विज्ञान, एलीमेंट्री बुक कीपिंग, बीएड एनवॉयरमेंट परीक्षा ना दे पाए हैं. उनको गढ़वाल विवि एक ओर मौका देने जा रहा है.

Garhwal University
गढ़वाल विवि ने जारी किया आदेश

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) ने पूर्व छात्रों को परीक्षा में फिर से शामिल होने का एक और मौका दिया है. इसके तहत 2008 से 2015 के बीच जो छात्र किसी कारण वश परीक्षा देने और बैक पेपर देने से वंचित रह गए थे, उन्हें विश्वविद्यालय एक बार फिर से अपनी डिग्री पूरा करने का मौका दे रही है.

गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद (future of students) होने से बच जाएगा. विवि ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार जो छात्र वार्षिक पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण विज्ञान, एलीमेंट्री बुक कीपिंग, बीएड एनवॉयरमेंट परीक्षा ना दे पाए हो, उनके लिए विवि ने अंक सुधार परीक्षा (mark correction test) का एक बार फिर से शिड्यूल तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि ने BA और LLB की परीक्षा तिथि की घोषित

इसके तहत छात्र 26 जुलाई से परीक्षा फॉर्म (exam form) भर सकते है. परीक्षा फॉर्म और परीक्षा फीस भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक रखी गयी है. विवि ने इसकी फीस तीन हजार रुपये रखी है. छात्र विवि की वेबसाइट online.hnbgu.ac.in पर भी फॉर्म भर सकते है. इसके अलावा छात्र परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी arexamhnbugu@gamil.com पर ले सकते हैं.

विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कोविड काल के चलते भी ये परीक्षाएं टल गईं थीं, जिन्हें अब आयोजित किया जा रहा है. छात्रों को ये मौका अंतिम बार दिया जा रहा है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University) ने पूर्व छात्रों को परीक्षा में फिर से शामिल होने का एक और मौका दिया है. इसके तहत 2008 से 2015 के बीच जो छात्र किसी कारण वश परीक्षा देने और बैक पेपर देने से वंचित रह गए थे, उन्हें विश्वविद्यालय एक बार फिर से अपनी डिग्री पूरा करने का मौका दे रही है.

गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के इस फैसले से हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद (future of students) होने से बच जाएगा. विवि ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार जो छात्र वार्षिक पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण विज्ञान, एलीमेंट्री बुक कीपिंग, बीएड एनवॉयरमेंट परीक्षा ना दे पाए हो, उनके लिए विवि ने अंक सुधार परीक्षा (mark correction test) का एक बार फिर से शिड्यूल तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि ने BA और LLB की परीक्षा तिथि की घोषित

इसके तहत छात्र 26 जुलाई से परीक्षा फॉर्म (exam form) भर सकते है. परीक्षा फॉर्म और परीक्षा फीस भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक रखी गयी है. विवि ने इसकी फीस तीन हजार रुपये रखी है. छात्र विवि की वेबसाइट online.hnbgu.ac.in पर भी फॉर्म भर सकते है. इसके अलावा छात्र परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी arexamhnbugu@gamil.com पर ले सकते हैं.

विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि कोविड काल के चलते भी ये परीक्षाएं टल गईं थीं, जिन्हें अब आयोजित किया जा रहा है. छात्रों को ये मौका अंतिम बार दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.