श्रीनगर: एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि ने फाइनलस सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. विवि के परिसरों और संबद्ध शिक्षण संस्थानों में 1 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. स्नातक (यूजी) फाइनल सेमस्टर की परीक्षाएं 20 सितंबर तक चलेंगी. जबकि, स्नातकोत्तर (पीजी) फाइनल सेमस्टर की परीक्षाएं 14 सितंबर को समाप्त हो जाएंगी. वहीं, रविवार को भी परीक्षाएं होंगी.
कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस बार गढ़वाल विवि की परीक्षाएं समय पर नहीं हो पाई है. ऐसे में एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) ने सभी विवि को सितंबर से परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसे देखते हुए विवि ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. विवि के मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि यूजी की परीक्षाएं एक से 20 सितंबर तक तीन पालियों में चलेंगी. जिसमें बीए और बीएससी छठवें सेमेस्टर (अंतिम) की परीक्षाएं पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक चलेंगी. जबकि, बीकॉम और एलएलबी की परीक्षा अपराह्न 2 से 3 बजे तक चलेंगी.
पढ़ें- लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश : राजनाथ
इसके साथ ही पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं एक से 14 सितंबर तक सुबह 8 से 9 बजे तक आयोजित होंगी. वहीं, समय की कमी को देखते हुए रविवार को भी परीक्षाएं संपन्न होंगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
परीक्षा में होंगे बहुविकल्पीय सवाल
कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाए रखने और शैक्षणिक सत्र को सुधारने के लिए इस बार परीक्षाओं में काफी बदलाव किया गया है. इंटरमीडिएट सेमेस्टर में छात्रों को प्रोन्नत किया जा रहा है. परीक्षाएं सिर्फ फाइनल सेमेस्टर में हो रही हैं. वहीं, परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. इसके लिए एक घंटे का वक्त तय किया गया है.