श्रीनगर: गढ़वाल मंडल की पहली महिला डीआईजी नीरू गर्ग अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए श्रीनगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि शहर की आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस हर तरीके से जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगी. श्रीनगर के महिला थाने में आम जन के साथ हुई वार्ता में लोगों ने डीआईजी नीरू गर्ग के सामने अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में स्मैक के चलते नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है. इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही कहा कि श्रीनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, जिसके चलते यहां जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है. पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें-काशीपुर पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
डीआईजी ने लोगों को भरोसा दिया कि पुलिस स्मैक तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाएगी. जाम को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या हो तो वो उनसे सीधे बात कर सकता है.