ETV Bharat / state

IPL की तर्ज पर श्रीनगर गढ़वाल में शुरू हुआ GCL, 20 दिनों तक 14 टीमों के बीच मुकाबला

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 7:40 PM IST

Indian Premier League (IPL) की तर्ज पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में गढ़वाल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. साथ ही उत्तराखंड क्रिकेट टीम में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के पास अच्छा मौका है. कोविड के कारण पिछले दो सालों से रोका गया टूर्नामेंट फिर शुरू किया गया है.

Garhwal Cricket League
गढ़वाल क्रिकेट लीग
IPL की तर्ज पर श्रीनगर गढ़वाल में शुरू हुआ GCL

श्रीनगर: गढ़वाल क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़वाल क्रिकेट लीग इस बार कोविड के दो साल बाद आयोजित हो रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से गढ़वाल क्रिकेट लीग (जीसीएल) एक बार फिर शुरू किया गया है. ये इस टूनामेंट का सीजन-4 है. इससे पहले भी लीग का सफल आयोजन हो चुका है. ये प्रतियोगिता 20 दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न जनपदों की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

देश के पहले सीडीएस स्व. विपिन रावत स्टेडियम में चल रही गढ़वाल क्रिकेट लीग (जीसीएल) में आज पहले दिन रुद्रप्रयाग स्ट्राइकर और लैंसडाउन वॉरिअर के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लैंसडाउन वॉरिअर ने 20 ओवर में 127 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए निखिल भट्ट ने 47 रन और वंश ने 25 रन का योगदान दिया. रुद्रप्रयाग के लिए राहुल ने तीन और आयुष बहुगुणा ने दो विकेट लिए.

Garhwal Cricket League
गढ़वाल क्रिकेट लीग की शुरुआत.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुई रुद्रप्रयाग टीम 89 रन ही बना पाई. लैंसडाउन वॉरिअर के लिए शुभम ने 3, निखिल भट्ट और सूरज राणा ने 2 विकेट लिए. लैंसडाउन वॉरिअर ने 38 रन से मैच जीता. मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर निखिल भट्ट मैन आफ द मैच रहे.
पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे

वहीं, आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के हुनरमंद युवा प्रतिभाग कर रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थतियों में पले-बढ़े युवाओं का स्टेमिना काफी अच्छा होता है, लेकिन ये खेल प्रतिभाएं खेत-खलिहानों तक ही सीमित रहती हैं. ऐसे में गढ़वाल क्रिकेट लीग से क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को एक मौका दिया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता के जरिए युवा अपना खेल निखार सकेंगे और उत्तराखंड क्रिकेट टीम में स्थान बनाने के लिए उनके रास्ते खुलेंगे. प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि बीते कई सालों से गढ़वाल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, इसमें प्रतिभाग करने वाले कई खिलाड़ी आज रणजी में अपना हुनर दिखा रहे हैं.

IPL की तर्ज पर श्रीनगर गढ़वाल में शुरू हुआ GCL

श्रीनगर: गढ़वाल क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट गढ़वाल क्रिकेट लीग इस बार कोविड के दो साल बाद आयोजित हो रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से गढ़वाल क्रिकेट लीग (जीसीएल) एक बार फिर शुरू किया गया है. ये इस टूनामेंट का सीजन-4 है. इससे पहले भी लीग का सफल आयोजन हो चुका है. ये प्रतियोगिता 20 दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न जनपदों की 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.

देश के पहले सीडीएस स्व. विपिन रावत स्टेडियम में चल रही गढ़वाल क्रिकेट लीग (जीसीएल) में आज पहले दिन रुद्रप्रयाग स्ट्राइकर और लैंसडाउन वॉरिअर के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लैंसडाउन वॉरिअर ने 20 ओवर में 127 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए निखिल भट्ट ने 47 रन और वंश ने 25 रन का योगदान दिया. रुद्रप्रयाग के लिए राहुल ने तीन और आयुष बहुगुणा ने दो विकेट लिए.

Garhwal Cricket League
गढ़वाल क्रिकेट लीग की शुरुआत.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुई रुद्रप्रयाग टीम 89 रन ही बना पाई. लैंसडाउन वॉरिअर के लिए शुभम ने 3, निखिल भट्ट और सूरज राणा ने 2 विकेट लिए. लैंसडाउन वॉरिअर ने 38 रन से मैच जीता. मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर निखिल भट्ट मैन आफ द मैच रहे.
पढ़ें- Sports Year Ender 2022 : खेल से जुड़ी इन खबरों व घटनाओं के लिए याद किया जाएगा साल, चमके थे कई सितारे

वहीं, आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के हुनरमंद युवा प्रतिभाग कर रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि उत्तराखंड की कठिन भौगोलिक परिस्थतियों में पले-बढ़े युवाओं का स्टेमिना काफी अच्छा होता है, लेकिन ये खेल प्रतिभाएं खेत-खलिहानों तक ही सीमित रहती हैं. ऐसे में गढ़वाल क्रिकेट लीग से क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को एक मौका दिया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता के जरिए युवा अपना खेल निखार सकेंगे और उत्तराखंड क्रिकेट टीम में स्थान बनाने के लिए उनके रास्ते खुलेंगे. प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि बीते कई सालों से गढ़वाल क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है, इसमें प्रतिभाग करने वाले कई खिलाड़ी आज रणजी में अपना हुनर दिखा रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.