ETV Bharat / state

गणेश गोदियाल ने धन सिंह रावत पर लगाया गंभीर आरोप, अनुकृति गुसाईं और अन्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन - Lansdowne Assembly seat

श्रीनगर विधानसभा सीट से नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए. गोदियाल ने 15-15 लाख की घूस लेकर अपने चहेतों को नौकरी लगवाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब जनता परेशान थी तो अमित शाह कहां थे? अब वोट मांगने आ गए. वहीं, अनुकृति गुसाईं, शैलेंद्र सिंह रावत आदि ने भी अपना नामांकन कराया.

Ganesh Godiyal nomination
गणेश गोदियाल नामांकन
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:34 PM IST

देहरादून/पौड़ी/श्रीनगर/ऋषिकेश/मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसी कड़ी में श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, यमकेश्वर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत और ऋषिकेश विधानसभा सीट से जयेंद्र रमोला ने अपना-अपना नामांकन कराया. वहीं, नामांकन के बाद कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के सीटिंग विधायकों के कार्यों को जन विरोधी बताया. वहीं, कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

सूर्यकांत धस्माना ने भरा नामांकनः कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने अपना नामांकन कराया. बता दें कि कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना के सामने चुनावी प्रतिद्वंदी के रूप में 40 साल से इस सीट में काबिज रहे दिवंगत विधायक हरबंस कपूर की पत्नी सरिता कपूर मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना कैंट विधानसभा से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी हरबंस कपूर से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

अनुकृति गुसाईं और अन्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन.

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत का तीखा हमलाः यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने यमकेश्वर में मुखौटा बदलने की राजनीति की है. स्थानीय विधायक को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. क्योंकि, पिछले 5 साल के कार्यकाल में बीजेपी विधायक ने यमकेश्वर विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं किए हैं. जिसके फलस्वरूप उन्हें अन्य जगह से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के दो धुर विरोधी आपस में मिले गले, सोशल मीडिया पर बनी सुर्खियां

जनता को गुमराह करने आए अमित शाहः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. गोदियाल ने कहा कि कोरोनाकाल में जब उत्तराखंड की जनता परेशान थी तो अमित शाह और उनकी मंडली कहां थी? साथ ही कहा कि अमित शाह को शर्म आनी चाहिए कि अब वो वोट मांगने आ रहे हैं. जब प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे थे तो अमित शाह कहां थे? अब शाह प्रदेश की जनता को एक बार फिर ठगने आ गए हैं. प्रदेश में जब भ्रष्टाचार हो रहा था तो अमित शाह विदेशों के दौरे कर रहे थे.

धन सिंह रावत पर 15-15 लाख रुपए का घूस लेने का आरोपः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कोरोनाकाल में गोदियाल जनता के बीच नहीं थे. इन आरोपों का जवाब देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि वो हमेशा से श्रीनगर की जनता के साथ थे, लेकिन मंत्री धन सिंह रावत ने तो 15-15 लाख की घूस लेकर लेकर अपने लोगों को नौकरी में लगवाया है. जिसके लिए उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने लालकुंआ से तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा ने भरा नामांकन पत्र, जीत का भरा दम

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर जयेंद्र रमोला ने भरा नामांकनः कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि उन्हें टिकट दिए जाने से कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नाराज हैं. जिन्हें लगातार अपने पक्ष में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और अन्य कांग्रेसी नेताओं की नाराजगी दूर कर मना लिया जाएगा. कांग्रेस बहुमत के साथ 2022 में सरकार बनाने का दावा भी जयेंद्र ने किया है.

थराली विधानसभा सीट से प्रत्याशी जीतराम ने कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटनः थराली विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. थराली में कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम ने नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर प्रचार प्रसार तेज करने का आह्वान किया. वहीं, तलवाड़ी स्टेट और तलवाड़ी खालसा के ग्राम प्रधानों समेत उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली.

अनुकृति गुसाईं ने भरा नामांकनः लैंसडाउन विधानसभा सीट से अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं का कहना है कि उन्हें टिकट मिलने के बाद से ही बुजुर्ग, युवा, महिला सभी लोग उनके पक्ष में हैं. उन्होंने जब से जनसंपर्क शुरू किया है, तब से उन्हें काफी अच्छा समर्थन भी मिलने लगा है. बीजेपी विधायक ने बीते 5 सालों में कोई सकारात्मक कार्य नहीं किए हैंं. जिसे जनता काफी परेशान है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें काफी अच्छे मतों के साथ जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ेंः भावुक होकर AAP प्रत्याशी सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन, चकराता से दर्शन डोभाल ने भरा पर्चा

मसूरी में कांग्रेस का जनसंपर्कः मसूरी महिला अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मसूरी पिक्चर पैलेस से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया. जहां पर उन्होंने बीजेपी की 5 साल के जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा. उनका साफ कहना है कि बीजेपी ने मात्र मुख्यमंत्री बदलकर प्रदेश के विकास को रोका है.

कालाढूंगी से महेश शर्मा ने किया नामांकन: कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने नामांकन किया. कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कालाढूंगी तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

चकराता और विकासनगर नामांकन: चकराता विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं विकास नगर विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही बात सैदपुर विधानसभा की की जाए तो यहां कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बार कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा जैसी राजनीतिक दलों के साथ ही आम आदमी पार्टी चुनावी ताल ठोक रही है. वहीं से सहसपुर और विकास नगर से कुछ बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं जो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही प्रत्याशी राजनीतिक दलों का चुनाव समीकरण भी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

मसूरी में निर्दलीय प्रत्याशी गौनियाल ने भरा पर्चा: मसूरी के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल द्वारा अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मनीष गौनियाल के कार्यकर्ताओं द्वारा मनीष गौनियाल की जीत का दम भरा.इस मौके पर मनीष गौनियाल ने कहा कि इस बार मसूरी की जनता भाजपा, कांग्रेस को जवाब देने जा रही है और निर्दलीय के तौर पर उनको विधानसभा भेज रही है. जिससे मसूरी जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल का विकास हो सके.

मसूरी में बसपा प्रत्याशी ने किया प्रचार: मसूरी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक पंवार ने मसूरी विधानसभा में जनसंपर्क किया. उन्होंंने लगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अशोक पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों पार्टियों के नेताओं ने देश को लूटने काम किया है. वहीं आप पार्टी द्वारा भी लोगों को फ्री की योजनाएं का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

रामनगर में निर्दलीय ने किया नामांकन: रामनगर कांग्रेस में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय नामांकन किया. संजय नेगी ने इस दौरान रंजीत रावत पर जमकर हमला बोला. वहीं र्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी हरीश रावत खेमें के मानें जाते हैं. हरीश रावत को लालकुआं शिफ्ट किए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं.

लक्सर में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटनः लक्सर कांग्रेस प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, कांग्रेस सह प्रभारी और झारखंड विधायक दीपिका पांडे ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने लक्सर विधानसभा से अंतरिक्ष सैनी को प्रत्याशी बनाया है. अंतरिक्ष सैनी ने नामांकन के बाद शुक्रवार को कार्यालय का उद्घाटन किया.

उत्तरकाशी में भी प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन की अंतिम तिथि थी और जनपद की गंगोत्री और यमुनोत्री व पुरोला सीट पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करवाया चुके हैं. नामांकन पूरे होने के बाद अब जनपद की यमुनोत्री सीट भी हॉट सीटों की श्रेणी में खड़ी हो गई है. क्योंकि यहां पर भाजपा और कांग्रेस के साथ दोनो पार्टियों के पूर्व प्रत्याशियों और बागियों ने भी अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया है.

जिससे अब भाजपा और कांग्रेस की राह यमुनोत्री में मुश्किल नजर आ रही हैं, क्योंकि यमुनोत्री विधानसभा में 2012 में निर्दलीय विधायक बनाने का इतिहास भी रहा है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें, तो इस बार यमुनोत्री जिला निर्माण भी महत्वपूर्ण मुद्दा यमुनोत्री विधानसभा से प्रत्याशियों के लिए रहेगा. इस सीट से भाजपा से सिटिंग विधायक केदार रावत तो कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने नामांकन करवाया है. वहीं भाजपा के 2012 में प्रत्याशी रहे और पूर्व दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय नामांकन किया है. जिससे चुनाव रोचक होता जा रहा है.

ऋषिकेश में शूरवीर सिंह सजवाण ने किया नामांकन: ऋषिकेश विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता शूरवीर सिंह सजवाण आज अपने समर्थकों के साथ ऋषिकेश तहसील पंहुचे और नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा की जनता की यह मांग थी कि वे नामांकन भरें और विधायक का चुनाव लड़ें यही कारण है की उन्होंने नामांकन किया है. सजवाण ने कहा लो कांग्रेस मेरा तिरस्कार नहीं कर रही है, बल्कि मेरी अग्निपरीक्षा ले रही है,मैं इस परीक्षा में जरूर उत्तीर्ण होऊंगा और एक बार फिर कांग्रेस की सेवा करूंगा.

खटीमा विधानसभा पर सबकी नजर: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा इस समय प्रदेश की सबसे हॉट सीट है. खटीमा सीट से जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वहीं उनके सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी मैदान में हैं. खटीमा सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भुवन कापड़ी लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. भुवन कापड़ी का कहना है कि विगत 5 साल में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से जनता हो ऊब चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता और युवा त्रस्त है,राज्य का युवा अपना भविष्य कांग्रेस पार्टी में देख रहा है. इसलिए आने वाले चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

चमोली में कार्यकर्ताओं में दिखा जोश: चमोली में नामांकन के आखिर दिन आज जनपद की तीनो विधानसभाओं से कुल 11 नामांकन हुए. जिले की तीनों विधानसभा में राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के कुल 34 नामांकन हुए हैं. जिसमें बदरीनाथ से 13, थराली से 9 एवं कर्णप्रयाग से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया.नामांकन के बाद प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में जुट गए हैं. बीते दिनों चमोली के ऊंचाई वाले ईलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी.लेकिन कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के प्रचार-प्रचार में बर्फ को पार कर जोश से डटे हुए हैं.

देहरादून/पौड़ी/श्रीनगर/ऋषिकेश/मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसी कड़ी में श्रीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल, यमकेश्वर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत और ऋषिकेश विधानसभा सीट से जयेंद्र रमोला ने अपना-अपना नामांकन कराया. वहीं, नामांकन के बाद कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के सीटिंग विधायकों के कार्यों को जन विरोधी बताया. वहीं, कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

सूर्यकांत धस्माना ने भरा नामांकनः कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने अपना नामांकन कराया. बता दें कि कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना के सामने चुनावी प्रतिद्वंदी के रूप में 40 साल से इस सीट में काबिज रहे दिवंगत विधायक हरबंस कपूर की पत्नी सरिता कपूर मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना कैंट विधानसभा से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी हरबंस कपूर से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

अनुकृति गुसाईं और अन्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन.

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत का तीखा हमलाः यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी ने यमकेश्वर में मुखौटा बदलने की राजनीति की है. स्थानीय विधायक को अब दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. क्योंकि, पिछले 5 साल के कार्यकाल में बीजेपी विधायक ने यमकेश्वर विधानसभा में एक भी विकास कार्य नहीं किए हैं. जिसके फलस्वरूप उन्हें अन्य जगह से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

ये भी पढ़ेंः राजनीति के दो धुर विरोधी आपस में मिले गले, सोशल मीडिया पर बनी सुर्खियां

जनता को गुमराह करने आए अमित शाहः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला. गोदियाल ने कहा कि कोरोनाकाल में जब उत्तराखंड की जनता परेशान थी तो अमित शाह और उनकी मंडली कहां थी? साथ ही कहा कि अमित शाह को शर्म आनी चाहिए कि अब वो वोट मांगने आ रहे हैं. जब प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे थे तो अमित शाह कहां थे? अब शाह प्रदेश की जनता को एक बार फिर ठगने आ गए हैं. प्रदेश में जब भ्रष्टाचार हो रहा था तो अमित शाह विदेशों के दौरे कर रहे थे.

धन सिंह रावत पर 15-15 लाख रुपए का घूस लेने का आरोपः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कोरोनाकाल में गोदियाल जनता के बीच नहीं थे. इन आरोपों का जवाब देते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि वो हमेशा से श्रीनगर की जनता के साथ थे, लेकिन मंत्री धन सिंह रावत ने तो 15-15 लाख की घूस लेकर लेकर अपने लोगों को नौकरी में लगवाया है. जिसके लिए उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने लालकुंआ से तो हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा ने भरा नामांकन पत्र, जीत का भरा दम

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर जयेंद्र रमोला ने भरा नामांकनः कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि उन्हें टिकट दिए जाने से कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नाराज हैं. जिन्हें लगातार अपने पक्ष में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और अन्य कांग्रेसी नेताओं की नाराजगी दूर कर मना लिया जाएगा. कांग्रेस बहुमत के साथ 2022 में सरकार बनाने का दावा भी जयेंद्र ने किया है.

थराली विधानसभा सीट से प्रत्याशी जीतराम ने कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटनः थराली विधानसभा सीट पर चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. थराली में कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम ने नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर प्रचार प्रसार तेज करने का आह्वान किया. वहीं, तलवाड़ी स्टेट और तलवाड़ी खालसा के ग्राम प्रधानों समेत उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली.

अनुकृति गुसाईं ने भरा नामांकनः लैंसडाउन विधानसभा सीट से अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं का कहना है कि उन्हें टिकट मिलने के बाद से ही बुजुर्ग, युवा, महिला सभी लोग उनके पक्ष में हैं. उन्होंने जब से जनसंपर्क शुरू किया है, तब से उन्हें काफी अच्छा समर्थन भी मिलने लगा है. बीजेपी विधायक ने बीते 5 सालों में कोई सकारात्मक कार्य नहीं किए हैंं. जिसे जनता काफी परेशान है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें काफी अच्छे मतों के साथ जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ेंः भावुक होकर AAP प्रत्याशी सुनीता बाजवा ने कराया नामांकन, चकराता से दर्शन डोभाल ने भरा पर्चा

मसूरी में कांग्रेस का जनसंपर्कः मसूरी महिला अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मसूरी पिक्चर पैलेस से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया. जहां पर उन्होंने बीजेपी की 5 साल के जन विरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा. उनका साफ कहना है कि बीजेपी ने मात्र मुख्यमंत्री बदलकर प्रदेश के विकास को रोका है.

कालाढूंगी से महेश शर्मा ने किया नामांकन: कालाढूंगी कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने नामांकन किया. कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कालाढूंगी तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

चकराता और विकासनगर नामांकन: चकराता विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं विकास नगर विधानसभा से 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही बात सैदपुर विधानसभा की की जाए तो यहां कुल 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इस बार कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा जैसी राजनीतिक दलों के साथ ही आम आदमी पार्टी चुनावी ताल ठोक रही है. वहीं से सहसपुर और विकास नगर से कुछ बागी प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं जो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही प्रत्याशी राजनीतिक दलों का चुनाव समीकरण भी बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

मसूरी में निर्दलीय प्रत्याशी गौनियाल ने भरा पर्चा: मसूरी के निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गौनियाल द्वारा अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मनीष गौनियाल के कार्यकर्ताओं द्वारा मनीष गौनियाल की जीत का दम भरा.इस मौके पर मनीष गौनियाल ने कहा कि इस बार मसूरी की जनता भाजपा, कांग्रेस को जवाब देने जा रही है और निर्दलीय के तौर पर उनको विधानसभा भेज रही है. जिससे मसूरी जैसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थल का विकास हो सके.

मसूरी में बसपा प्रत्याशी ने किया प्रचार: मसूरी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक पंवार ने मसूरी विधानसभा में जनसंपर्क किया. उन्होंंने लगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अशोक पंवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं दोनों पार्टियों के नेताओं ने देश को लूटने काम किया है. वहीं आप पार्टी द्वारा भी लोगों को फ्री की योजनाएं का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ETV भारत से बोले रणदीप सुरजेवाला, स्वाभिमान रैली का सीधा संदेश 'बीजेपी हटाओ कांग्रेस लाओ'

रामनगर में निर्दलीय ने किया नामांकन: रामनगर कांग्रेस में बगावत रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय नामांकन किया. संजय नेगी ने इस दौरान रंजीत रावत पर जमकर हमला बोला. वहीं र्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी हरीश रावत खेमें के मानें जाते हैं. हरीश रावत को लालकुआं शिफ्ट किए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं.

लक्सर में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटनः लक्सर कांग्रेस प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, कांग्रेस सह प्रभारी और झारखंड विधायक दीपिका पांडे ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने लक्सर विधानसभा से अंतरिक्ष सैनी को प्रत्याशी बनाया है. अंतरिक्ष सैनी ने नामांकन के बाद शुक्रवार को कार्यालय का उद्घाटन किया.

उत्तरकाशी में भी प्रत्याशियों ने किया नामांकन: नामांकन की अंतिम तिथि थी और जनपद की गंगोत्री और यमुनोत्री व पुरोला सीट पर भी विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल करवाया चुके हैं. नामांकन पूरे होने के बाद अब जनपद की यमुनोत्री सीट भी हॉट सीटों की श्रेणी में खड़ी हो गई है. क्योंकि यहां पर भाजपा और कांग्रेस के साथ दोनो पार्टियों के पूर्व प्रत्याशियों और बागियों ने भी अपना निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया है.

जिससे अब भाजपा और कांग्रेस की राह यमुनोत्री में मुश्किल नजर आ रही हैं, क्योंकि यमुनोत्री विधानसभा में 2012 में निर्दलीय विधायक बनाने का इतिहास भी रहा है. वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें, तो इस बार यमुनोत्री जिला निर्माण भी महत्वपूर्ण मुद्दा यमुनोत्री विधानसभा से प्रत्याशियों के लिए रहेगा. इस सीट से भाजपा से सिटिंग विधायक केदार रावत तो कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने नामांकन करवाया है. वहीं भाजपा के 2012 में प्रत्याशी रहे और पूर्व दर्जा मंत्री जगवीर भंडारी ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय नामांकन किया है. जिससे चुनाव रोचक होता जा रहा है.

ऋषिकेश में शूरवीर सिंह सजवाण ने किया नामांकन: ऋषिकेश विधानसभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता शूरवीर सिंह सजवाण आज अपने समर्थकों के साथ ऋषिकेश तहसील पंहुचे और नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया. उन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा की जनता की यह मांग थी कि वे नामांकन भरें और विधायक का चुनाव लड़ें यही कारण है की उन्होंने नामांकन किया है. सजवाण ने कहा लो कांग्रेस मेरा तिरस्कार नहीं कर रही है, बल्कि मेरी अग्निपरीक्षा ले रही है,मैं इस परीक्षा में जरूर उत्तीर्ण होऊंगा और एक बार फिर कांग्रेस की सेवा करूंगा.

खटीमा विधानसभा पर सबकी नजर: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा इस समय प्रदेश की सबसे हॉट सीट है. खटीमा सीट से जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी के प्रत्याशी हैं, वहीं उनके सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी मैदान में हैं. खटीमा सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भुवन कापड़ी लगातार प्रचार में लगे हुए हैं. भुवन कापड़ी का कहना है कि विगत 5 साल में भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से जनता हो ऊब चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी से जनता और युवा त्रस्त है,राज्य का युवा अपना भविष्य कांग्रेस पार्टी में देख रहा है. इसलिए आने वाले चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.

चमोली में कार्यकर्ताओं में दिखा जोश: चमोली में नामांकन के आखिर दिन आज जनपद की तीनो विधानसभाओं से कुल 11 नामांकन हुए. जिले की तीनों विधानसभा में राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के कुल 34 नामांकन हुए हैं. जिसमें बदरीनाथ से 13, थराली से 9 एवं कर्णप्रयाग से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया.नामांकन के बाद प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर टू डोर चुनावी कैंपेन में जुट गए हैं. बीते दिनों चमोली के ऊंचाई वाले ईलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी.लेकिन कार्यकर्ता अपने उम्मीदवारों के प्रचार-प्रचार में बर्फ को पार कर जोश से डटे हुए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.