कोटद्वार: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सोमवार को दो मासूमों सहित चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है.
पौड़ी के कोटद्वार झंडीचौड़ में 47 साल के एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति 9 जुलाई को नोएडा से कोटद्वार आया था. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर व्यक्ति का कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही थलीसैंण ब्लॉक का एक व्यक्ति 6 जुलाई को दिल्ली से कोटद्वार पहुंचा था. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर क्वारंटाइन किया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई.
पढ़ें- ऋषिकेश: जर्मन महिला में कोरोना की पुष्टि, सभी विदेशी क्वारंटाइन
वहीं एक परिवार 22 जून को महाराष्ट्र से कोटद्वार आया था. जिसे स्थानीय प्रशासन ने उनके साथ छोटे बच्चे होने के कारण उन्हें रिखणीखाल गांव में ही एक सरकारी स्कूल में क्वारंटाइन किया था. जिसमें जांच के बाद दोनों बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जबकि अभी परिजनों की रिपोर्ट आनी बाकी है.