श्रीनगर: पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता लखपत भंडारी ने अपनी जान को खतरा बताया है. इस बारे में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर भी दी है. तहरीर में उन्होंने बताया है श्रीनगर में मांस विक्रेता जहूर आलम के परिवार से उनको जान का खतरा है. इसलिए पुलिस उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले.
बता दें पिछले लंबे समय से लखपत सिंह भंडारी श्रीनगर में अवैध संचालित हो रहे मांस की दुकानों के विरोध में अपनी आवाज उठा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ मांस की दुकानों के बारे में सोशल मीडिया पर भी जिक्र किया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि श्रीनगर में जहूर आलम के साथ-साथ अन्य मांस विक्रेता अवैध रूप से अपनी दुकानों का संचालित कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में शिक्षा को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, स्थापित होंगे संस्कृत ग्राम
वर्तमान समय में भी लखपत सिंह भंडारी की पत्नी आरती भंडारी जनपद पौड़ी की जिला पंचायत सदस्य हैं. जिसके कारण लखपत सिंह भंडारी ने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. मामले में श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गयी है. मामले में जांच की जाएगी.