श्रीनगर: पिछले दो दिनों से आग लगने से जंगल झुलस रहे हैं, लेकिन वन विभाग आग बुझाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. विभाग इस बात का भी पता भी नहीं लगा पा रहा है कि आग कौन शरारती तत्व लगा रहा है.
बुधवार को कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र के ऊपर के जंगल आग से धधक रहे थे. वहीं, गुरुवार को श्रीनगर पौड़ी रोड के पास जंगल में भीषण आग लगी हुई थी. देवप्रयाग के जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. आग की घटनाओं से जहां जंगल तबाह हो रहे हैं. साथ ही इन जंगलों में पाई जाने वाली औषधियों के साथ जंगली जानवरों की जान पर भी खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से कांग्रेस की बंधी उम्मीद, कहा- 2022 में मिलेगी जीत
जैसे ही इन इलाकों में आग लगने की घटनाओं में कमी आएगी. वैसे ही इन जंगलों में रहने वाले गुलदारों का आस-पास की बस्तियों की तरफ आना शुरू हो जाएगा. जिससे क्षेत्र में वन्यजीव और मानवीय संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी.