कोटद्वार: उपजिलाधिकारी ने बीईएल रोड पर अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए 5 डंपरों को सीज किया है. वहीं, उप जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से खननकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, उपजिलाधिकारी ने बताया कि देर रात भी मालन नदी में अवैध खनन में लगी पांच ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था.
बता दें कि लंबे समय से कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है. वहीं, प्रशासन की लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार का है. जब बीईएल रोड पर कौड़िया चैक पोस्ट के समीप उपजिलाधिकारी ने एक औचक अभियान चलाया.
वहीं, इस अभियान के तहत अवैध खनन परिवहन करते हुए पांच डंपरों को सीज किया गया है. उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि बीती रात को भी छापेमारी में मालन नदी क्षेत्र में 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया. मामला वन क्षेत्र होने के कारण पांचों ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. आज अवैध खनन में पकड़े गये डंफरो के खिलाफ खनन नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. आगे भी प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.