कोटद्वार: कौड़िया चेक पोस्ट पर देर शाम अवैध खनन मामले में पकड़े गए पांच डंपर चालकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नायब तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पांचों चालकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी के साथ पुलिस डंपर, स्टोन क्रशरों व स्टॉक मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें-बूढ़ाकेदार मंदिर की शिला पर बनी आकृतियां हैं एक पहेली, आज तक नहीं सुलझ पाई गुत्थी
बता दें कि देर शाम उपजिलाधिकारी के आदेश पर कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान टीम ने अवैध खनन ले जाते हुए 5 डंपरों को सीज कर उनके चालकों को हिरासत में ले लिया था.
इस मामले में पुलिस ने नायब तहसीलदार डबल सिंह रावत की तहरीर पर पांचों डंपर चालकों (सोनू कुमार निवासी हरिद्वार, तीरथ सिंह निवासी कोटद्वार, मुस्किन निवासी नजीबाबाद, जसवीर निवासी नजीबाबाद और बलराम निवासी बिजनौर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 420, 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस स्टोन क्रशर व स्टॉक मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.
इस मामले में कोटद्वार सीओ जोध राम जोशी का कहना है कि सभी चालकों के खिलाफ अवैध खनन के मामले में राजस्व विभाग की ओर से तहरीर मिली थी. उसी के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया है. आगे भी जो अवैध खनन के काम में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.