ETV Bharat / state

आग की चपेट में आए विद्यालय के 3 कमरे, फर्नीचर जलकर खाक - विद्यालय में लगी आग

श्रीनगर के पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडकोट आग की चपेट में आ गया. किसी अज्ञात महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसके कारण आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया.

विद्यालय के 3 कमरे जले.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 3:44 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ जंगलों में आग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है वहीं, अभी तक प्रशासन की ओर से इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. श्रीनगर के पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कड़कोट आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भयानक थी कि विद्यालय के 3 कक्ष जल गए.

आग की चपेट में आकर विधालय का फर्नीचर खाक.

आग के लगने के कारण विद्यालय का फर्नीचर जलकर राख हो गया. वन विभाग के अनुसार, किसी अज्ञात महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसके कारण आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि स्कूल में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था, वरना कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका थी.

श्रीनगर: प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ जंगलों में आग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है वहीं, अभी तक प्रशासन की ओर से इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. श्रीनगर के पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कड़कोट आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भयानक थी कि विद्यालय के 3 कक्ष जल गए.

आग की चपेट में आकर विधालय का फर्नीचर खाक.

आग के लगने के कारण विद्यालय का फर्नीचर जलकर राख हो गया. वन विभाग के अनुसार, किसी अज्ञात महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसके कारण आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि स्कूल में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था, वरना कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका थी.

Intro:nullBody:Slug-aag ka tandv

Date-2-6-2019 /mohan/Srinagar

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ आग का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. उत्तराखंड में जंगलों की आग बढ़ती जा रही है जिससे वन संपदा को खासा नुकसान हो रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. बात करें श्रीनगरके पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडकोट आग की चपेट में आ गया। आग से विद्यालय के तीन कक्ष जल गए, विद्यालय का फर्नीचर भी जलकर कर राख हो गया। वन विभाग के अनुसार किसी महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि स्कूल की गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था वरना अनहोनी की आशंका थी. बड़ा सवाल ये है कि आखिर वन विभाग कब जागेगा. पूरे प्रदेश के जंगल आग की चपेट में है और वन विभाग को ३चाहे जंगल-घर जले या कोई मरे अब तक की जो घटनाएं सामने आई है उससे यही साबित होता है. इस आग से अब तक कई मावेशी और लोग झुलस गए हैं और वन संपदा को खासा नुकसान हो रहा है.

बाइट-सतीस बलोनी प्रधानाचार्यConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.