श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड की वन रेंज डागचौरा के पैनडूला बैंड के जंगलों में आग लग गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल धू-धू कर जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग को इस बात की भनक तक नहीं है. आग लगे काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- विष्णुप्रयाग में भी धौलीगंगा ने मचाई थी तबाही, देखिए VIDEO
ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल में आग लगने से पशु पक्षियो का चारागाह ही समाप्त हो गया है, जिसके कारण वन्य जीवों की संख्या धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. उधर, वन दारोगा डागचौरा रेंज सरोप सिह नयाल का कहना है कि टीम टीम सुबह से आग बुझाने पर लगी है, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पा रहा है.