ETV Bharat / state

पौड़ी में बारिश से किसान का घर टूटा, सरकार से मदद की गुहार

पौड़ी जिले में बारिश ने एक गरीब का आशियाना उजाड़ दिया है. चामी गांव के हरि प्रसाद किसान हैं. मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. बारिश के चलते घर टूटने से परिवार बेघर हो गया है. हरि प्रसाद ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

Farmer house broke down
किसान का घर टूटा
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:28 AM IST

पौड़ी: जनपद में रुक रुक हो रही तेज बारिश के चलते विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम चामी निवासी हरि प्रसाद पुत्र दयाराम का मकान अतिवृष्टि के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मकान क्षतिग्रत होने पर हरि प्रसाद सहित उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है. साथ में मवेशियों के रहने की गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
हरि प्रसाद का कहना है कि बारिश के कारण उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वह किसान हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होना उनके लिए आपदा से कम नहीं है. तहसीलदार पौड़ी सब्बल सिंह कठैत ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही राजस्व उपनिरीक्षक को अग्रिम कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बारिश से पौड़ी में मकान टूटा

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, येलो अलर्ट

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले तीन दिन लगातार बारिश हुई है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. उत्तरकाशी में तो बारिश और बर्फबारी का ये आलम रहा कि गंगोत्री हाईवे अभी भी बंद है. उत्तरकाशी में 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद पड़ी हैं. गंगोत्री में तीन फीट से ज्यादा बर्फ जमी है. पिथौरागढ़ में भी बारिश और बर्फबारी से यही हाल हैं. यहां मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया था.

पौड़ी: जनपद में रुक रुक हो रही तेज बारिश के चलते विकासखण्ड कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम चामी निवासी हरि प्रसाद पुत्र दयाराम का मकान अतिवृष्टि के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मकान क्षतिग्रत होने पर हरि प्रसाद सहित उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है. साथ में मवेशियों के रहने की गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
हरि प्रसाद का कहना है कि बारिश के कारण उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वह किसान हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होना उनके लिए आपदा से कम नहीं है. तहसीलदार पौड़ी सब्बल सिंह कठैत ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही राजस्व उपनिरीक्षक को अग्रिम कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बारिश से पौड़ी में मकान टूटा

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, येलो अलर्ट

गौरतलब है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पिछले तीन दिन लगातार बारिश हुई है. ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. उत्तरकाशी में तो बारिश और बर्फबारी का ये आलम रहा कि गंगोत्री हाईवे अभी भी बंद है. उत्तरकाशी में 11 ग्रामीण सड़कें भी बंद पड़ी हैं. गंगोत्री में तीन फीट से ज्यादा बर्फ जमी है. पिथौरागढ़ में भी बारिश और बर्फबारी से यही हाल हैं. यहां मुनस्यारी में फंसे पर्यटकों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.