श्रीनगर: अगर आप धारी देवी-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गए होंगे तो आपको भी फरासू लैंड स्लाइडिंग एरिया में अपने वाहन की स्पीड कम करनी पड़ी होगी. इस जगह पर चारधाम यात्रा के समय बरसात की वजह से पहाड़ से पत्थर गिरते रहते हैं. जिससे कई बार मार्ग बाधित हो जाता है. अब चारधाम यात्रा से पहले यह समस्या खत्म होने जा रही है.
दरअसल लोक निर्माण विभाग एनएच फरासू में खिसक रही पहाड़ी का ट्रीटमेंट करने जा रहा है. जिसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. इस स्लाइड एरिया के ट्रीटमेंट में 13 करोड़ 71 लाख की धन राशि का खर्च आएगा. इस लैंड स्लाइड एरिया पर ट्रीटमेंट का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. इस ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को विभाग ने दो भागों में बांटा है.
ये भी पढ़ें: अपनी मांगों को लेकर UPNL कर्मियों ने किया CM आवास कूच, पुलिस ने रोका
फिलहाल विभाग ने इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व रखी है. एनएच अधिकारियों की मानें तो ट्रीटमेंट को चारधाम यात्रा से शुरू होने से पहले कर लिया जायेगा. वहीं, पहाड़ी के ट्रीटमेंट के बाद सड़क को अकलनंदा नदी के कटान से बचाने के लिए नदी की तरफ से वॉलिंग की जाएगी. जिससे नदी सड़क का कटान ना कर सके. इस कार्य को सेकेंड फेज में किया जायेगा.
लोक निर्माण एनएच के सहायक अधिशासी अभियंता मोहम्मद तेहसिम ने कहा कि ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया गया है. इस कार्य को करने में 13 करोड़ 71 लाख की धन राशि खर्च की जा रही है. ट्रीटमेंट को दो भागों में बांटा गया है. हिल ट्रीटमेंट और रिवर ट्रीटमेंट. हिल ट्रीटमेंट को चारधाम यात्रा से पूर्व कर लिया जायेगा. इससे पहाड़ी से दरकते पत्थरों का खतरा खत्म हो जायेगा.